इस तरह कीजिए चिकनकारी कढ़ाई की असली पहचान, कभी नहीं होंगी ठगी की शिकार
Date: Sep 04, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
चिकनकारी कढ़ाई
चिकनकारी कड़ाई से बने कपड़े देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं पहनने के बाद उतने ही डीसेंट भी लगते हैं. लेकिन मार्केट में चिकनकारी कढ़ाई को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन रहता है. जिसके ज्यादा जिसके बाद ज्यादातर लोग ठगी का शिकार भी हो जाते हैं.
कैसे करें पहचान
चिकनकारी कढ़ाई को पहचानना इतना मुश्किल भी नहीं है, जितना लगता है. बस जरूरत है तो इसके तरीकों के बारे में जानने की. जिनको जानने के बाद आप असली चिकनकारी कढ़ाई को आसानी से पहचान पाएंगी.
हाथ की कढ़ाई
असली चिकनकारी कढ़ाई हाथ से की जाती है. इसमें काफी बारीक पैटर्न बनाए जाते हैं. जो काफी ज्यादा साफ होती है. वहीं मशीन से की गई कढ़ाई के धागे पीछे से उलझे हुए और आसमान दिखाते हैं.
पैटर्न
असली चिकनकारी कढ़ाई में फूल, पत्ते और ज्यामितीय पैटर्न बनाए जाते हैं. ये पैटर्न बहुत ही बारीकी से बनाए जाते हैं. वहीं नकली कढ़ाई में पैटर्न बहुत ही असामान्य नजर आते हैं.
क्वालिटी
असली चिकनकारी में अच्छी क्वालिटी वाले धागों का इस्तेमाल किया जाता है. जो मजबूत और चमकदार होते हैं. असली कढ़ाई में धागे जल्दी टूटते नहीं है.
कपड़ा
चिकनकारी कढ़ाई के लिए कोटा जार्जेट शिफॉन और कॉटन के कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है. असली चिकनकारी कढ़ाई का कपड़ा बेहद आरामदायक और मुलायम होता है.
कीमत
असली चिकनकारी कढ़ाई में मेहनत और समय काफी ज्यादा लगता है. जिस वजह से उसकी कीमत भी ज्यादा होती है. अगर बाजार में आपको ये काफी सस्ते में मिल रहा है तो, हो सकता है कि उसकी क्वालिटी बेहद खराब हो.
पहचान
ऐसे चिकनकारी में कई तरह की कढ़ाई की जाती है. जैसे बकिया, फंदा, टिप्पी आदि. चिकनकारी में आपको अलग-अलग कढ़ाई बारीकी से देखने को मिल जाएगी.
लोकल खरीदारी
असली चिकनकारी कढ़ाई का काम लखनऊ और उसके आस पास की जगहों पर किया जाता है. हो सके तो लोकल शिल्पकार से ही चिकनकारी की खरीदारी करें. ताकि आप ठगी का शिकार ना हो पाए.
Next: तिब्बत के ऊपर से कभी नहीं उड़ते जहाज! सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान