गीली हो गई माचिस तो फेंकने की बजाय इन ट्रिक्स की मदद से आसानी से सुखाएं

गीली हो गई माचिस तो फेंकने की बजाय इन ट्रिक्स की मदद से आसानी से सुखाएं

Date: Nov 15, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

माचिस

कई बार मंदिर में लोटे के पानी या फूल पत्ते के पानी गिरने या किसी और कारण से माचिस गीले हो जाते हैं। ऐसे में बताए गए तरीकों की मदद से फटाफट माचिस को सुखाएं और दोबारा इस्तेमाल करें।

हेयर ड्रायर

माचिस को आप बहुत ही आसानी से हेयर ड्राई करने वाली मशीन से सुखा सकते हैं। इसके लिए आप एक जग या दूसरे बर्तन में माचिस को पहले रखें और ऊपर से ड्रायर ऑन करके हवा दिखाएं।

तवा

आप माचिस की तीली को तवा या कड़ाही में भी रखकर सुखा सकती हैं। सुखाने के लिए एक सूखे और खाली तवा या कड़ाही को गैस के ऊपर रखें और आंच मध्यम या अपने हिसाब से रखें। 

माइक्रोवेव

माइक्रोवेव में भी आप माचिस सुखा सकते हैं लेकिन ज्यादा देर तक अंदर ताप में माचिस रहे तो अंदर आग लगने का डर रह सकता है। इसलिए कुछ ही समय के लिए माचिस अंदर रखें और तुरंत निकाल लें 

धूप

 थाली में माचिस बिखरा कर धूप में छोड़ दें। धूप में रखने से माचिस अपने आप ही ताप के कारण अच्छे से सूख जाएंगे और आपको उसे फेंकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

टिशू पेपर

टिशू पेपर सारी नमी आसानी से सोख लेगा, इसलिए माचिस सुखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है| 

Next: क्या है नींबू का टोटका करने का सही समय? यहां मिलेंगे सारे जवाब

Find out More..