मानसून में भीगे बालों से आने लगे बदबू, तो ऐसे करें दूर

मानसून में भीगे बालों से आने लगे बदबू, तो ऐसे करें दूर

Date: Jul 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मजा नहीं सजा मानसून

वैसे तो मानसून का मौसम काफी मजेदार होता है. लेकिन ये मौसम तब सजा महसूस होने लगता है, जब बारिश का पानी बालों में पड़ने से बदबू आने लगती है.

परेशानी वाला मानसून

ये मौसम बारिश के साथ अपने साह कई परेशानियां लेकर आता है. जिसमें सर्दी-जुकाम और एलर्जी की समस्याएं होने लगती हैं.

बारिश में चिपचिपे बाल

बार-बार बाल भीगने से वो चिपचिपे हो जाते हैं. जिसकी वजह से बदबू आने लगती है. इसे दूर करने के लिए अक्सर महंगे प्रोडक्ट्स भी काम नहीं आते.

इस तरह दूर होगी बदबू

बालों से आने वाली बदबू से निपटने के लिए आप आसान से उपायों का सहारा ले सकते हैं. जिससे काफी हद तक फायदा मिलेगा.

दही

बारिश में बदबू दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल करें. इससे चिपचिपाह्ट कम होने के साथ बदबू नहीं आती.

दालचीनी

दालचीनी बालों के लिए अच्छी मानी जाती. इससे बालों से बदबू आनी बंद हो जाएगी.

दही-दालचीनी का कॉम्बिनेशन

एक कटोरी में दही और दालचीनी पाउडर को मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें. इस मास्क को कम से कम हफ्ते में एक बाद बालों में लगाएं.

सेब का सिरका

बालों से बदबू दूर करने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल करें. एक चम्मच सिरके को एक गिलास ठंडे पानी में मिला लें. फिर इसे पानी से बाल धो लें.

बेकिंग सोडा

इससे बालों से आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है. आप चाहें तो बेकिंग सोडा का हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं.

Next: सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर ब्लैक वॉटर आखिर क्या होता है ? जानें फायदे और घर में बनाने का तरीका

Find out More..