अगर आप भी बार बार करती है हेयर स्ट्रेटनिंग तो जान लें साइड इफेक्ट

अगर आप भी बार बार करती है हेयर स्ट्रेटनिंग तो जान लें साइड इफेक्ट

Date: Sep 28, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

हेयर स्ट्रेटनिंग

हेयर स्ट्रेटनिंग के दौरान अक्सर आपने देखा होगा कि आपके बालों से धुआं निकल रहा है। यह धुआं नहीं होता बल्कि भाप होता है जो आपके बालों की नमी को खत्म कर देता है| इससे स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स भी खत्म होते जाते हैं। और भी नुकसान के बारे में जानते है| 

ड्राई बाल

हीट‍िंग मशीन के प्रयोग से बालों की प्राकृत‍िक नमी कम हो जाती है। ऐसे में बाल रूखे और बेजान नजर आ सकते हैं। बालों का नेचुरल ऑयल भी, बालों को स्‍ट्रेट करने के कारण खत्‍म होने लगता है।

दोमुंहे बाल

हेयर स्‍ट्रेटनर में बनने वाली हीट से बाल ड्राई हो जाते हैं और दोमुंहे बालों की समस्‍या हो सकती है| 

हेयर फॉल

इससे बालों की रूट्स को नुकसान पहुंचता है। समय के साथ यह स्‍थ‍िति‍ परमानेंट हेयर फॉल का कारण बन जाती है। अगर फ्र‍िजी हेयर्स की समस्‍या है, तो भी आपको हेयर स्‍ट्रेटन‍िंग से बचना चाह‍िए।

स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन

इसके ज्यादा इस्‍तेमाल से स्‍कैल्‍प का नेचुरल ऑयल खत्‍म हो जाता है। इससे हेयर फॉल‍िकल्‍स डैमेज होने लगते हैं। इससे बालों में खुजली होती है और स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन बढ़ सकता है। 

डैंड्रफ

अगर आपको डैंड्रफ की समस्‍या है, तो हेयर स्‍ट्रेटन‍िंग करने से बचना चाह‍िए। इससे बाल ज्‍यादा डैमेज होते हैं। डैंड्रफ होने पर बालों को साफ रखें और हीट‍िंग से बचाएं|

बालों की चमक

आपके बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल और नमी इसे खूबसूरत और शाइनी बनाते हैं। जब आप बालों को सीधा कराने का ट्रीटमेंट करते हैं तब इनकी नमी खत्म होती जाती है। ऐसे में आपके बाल डल हो सकते हैं।

बालों की जड़ें कमजोर

हेयर स्ट्रेटनिंग से आपको बाल झड़ने की भी समस्या हो सकती है। यह आपके बालों की जड़ों को प्रभावित करता है और ये कमज़ोर होने लगती है| 

बालों की ग्रोथ

बार-बार हेयर स्ट्रेट कराना आपके बालों की ग्रोथ को भी प्रभावित करता है। इसकी वजह से आपके हेयर क्युटिकल्स डैमेज हो सकते हैं। यह आपके बालों के ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होते हैं।

फ्रिजीनेस

अगर बाल पहले से ही स्ट्रेट होते हैं और उन पर स्ट्रेग की जाती है तो बालों का ओरिजनेल शेप स्ट्रेटनिंग इफेक्ट खत्म होने के साथ साथ खराब होता जता है। ऐसे में बाल बहुत ज्यादा उलझने लगते हैं। 

Next: चमत्‍कारी है हरसिंगार का फूल, इन बीमारियों को रखता है दूर

Find out More..