फेशियल हेयर हटाने के लिए अगर आप भी रेजर का करते है इस्तेमाल, तो इन चीजों का रखें ख्याल
Date: Oct 21, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
फेशियल हेयर
कुछ महिलाओं के चेहरे पर काफी ज्यादा फेशियल हेयर होते हैं। ज्यादातर महिलाएं पार्लर ट्रीटमेंट के जरिये फेशियल हेयर रिमूव करवाती हैं। वहीं कुछ महिलाएं रेजर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन ऐसे में कुछ सावधानियों की जरूरत होती है।
साफ रेजर
चेहरे पर रेजर इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ध्यान रखें कि ये साफ होना चाहिए। गंदे या पुराने रेजर से त्वचा में जलन या संक्रमण होने का खतरा रहता है।
हल्के हाथ से करें
रेजर का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो अपना हाथ हल्का चलाएं। त्वचा पर ज्यादा दबाव डालने से आपकी त्वचा कट सकती है, जिसके बाद काफी जलन हो सकती है।
सही दिशा
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर को बालों के उगने की दिशा में चलाएं। इससे बाल जड़ से हट जाएंगे। उल्टी दिशा में रेजर चलाने से इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है|
चेहरे को हाइड्रेट करें
क्लींजर के बाद चेहरे को टोनर की मदद से हाइड्रेट करें। जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो पाए और शेविंग करना आसान हो पाए।
त्वचा को टाइट रखें
बालों की दिशा में शेव करते हुए ध्यान रखें कि आप त्वचा को टाइट ही रखें। चेहरे को पकड़कर बालों की ग्रोथ की ओर शेव करें।
शेविंग के बाद ये लगाएं
चेहरे पर शेविंग करने से पहले तो मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होता ही है, इसके बाद भी चेहरे पर मॉइस्चराइजर या फिर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
Next: इन आसान तरीकों से इडली करें फ्राई, डबल बढ़ जाएगा स्वाद