गर्मियों की छुट्टी में जा रहे हैं घूमने तो बैग पैक करने से पहले जान लीजिए ये ट्रिक
Date: May 25, 2024
By: Ankit Rawat, Bharatraftar
सबसे पहले उन चीजों की लिस्ट बनाएं, जो साथ ले जानी है.
कपड़ों को रोल करके बैग में रखें
स्किन केयर उत्पादों के लिए जिप-लॉक बैग में रखें
इस्तेमाल किए हुए कपड़ों के लिए भी जिप-लॉक बैग साथ रखें
डबल-ड्यूटी फुटवियर पैक करें
स्नैक्स भी जरूर रखें
अतिरिक्त फल और पानी की बोतल रखें
Next: सर्दियां आते ही बहने लगे नाक, तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम
Find out More..