गर्मी में डैंड्रफ से हो गए हैं परेशान, तो ट्राई करें खास चीजें

गर्मी में डैंड्रफ से हो गए हैं परेशान, तो ट्राई करें खास चीजें

Date: Jun 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

डैंड्रफ

गर्मी और ठंड के सीजन में ज्यादातर लोग रूसी की समस्या से परेशान रहते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को डैंड्रफ परेशान कर सकता है.

वजह

बालों में डैंड्रफ होने पर स्कैल्प में पपड़ी जम जाती हैं और ड्राई हो जाती है.जिसके बाद डैंड्रफ की सर में काफी खुजली होती है. बार-बार सर में डैंड्रफ होने का कारण क्या हैं, कभी सोचा है आपने?

क्यों होता है डैंड्रफ?

मलासेजिया ग्लोबोसा नाम का फंगस होता हैं जिसके कारण बालों में डैंड्रफ हो जाता हैं. ये सिर पर मौजूद तेल को पीता हैं. इसके बाद ये एक नया पदार्थ ओलिक एसिड पैदा करता हैं जिसके कारण सर में पपड़ी की परत जम जाती हैं.

स्किन से जुड़ी समस्या

सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस से भी डैंड्रफ होता है. ये भी एक तरह का स्किन रोग है. जिससे स्कैल्प और चेहरे पर खुजली की समस्या होती हैं. हार्मोनल असंतुलित होने से भी बालों में रुसी हो जाती हैं.

नारियल का तेल

बालों को बढ़ाने के साथ-साथ रूसी खत्म करने के लिए ये काफी फायदंमंद होता हैं.नारियल के तेल में कपूर या नींबू मिलाकर लगाने से फायदा मिल सकता है.

एलोवेरा

इसमें एंटी-बैक्टीरियरल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा और बाल दोनों के लिए ही फायदेमंद होता है. एलोवेरा जेल को20 मिनट तक स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दे फिर नार्मल  पानी से धो लें बेहतर  रिजल्ट मिलेगा. 

दही

दही में लैक्टिक एसिड होता हैं जो स्कैल्प के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं. दही को स्कैल्प में लगाकर छोड़ दें और इसके सूखने के बाद शैम्पू कर लें.

Next: मक्के के आटे में मिला लें ये चीज, बेलते वक्त कभी नहीं टूटेगी रोटी

Find out More..