ऑयली स्किन से हैं परेशान, तो भूलकर भी न करें ये गलती
Date: Aug 05, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
ऑयली स्किन
गर्मियों के बाद बारिश के मौसम में तरह तरह की बीमारियों के बढ़ने का जोखिम तो बढ़ता ही है। साथ ही, कई तरह की स्किन संबंधित समस्याओं का भी खतरा बढ़ जाता है | इसलिए अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
क्लींजर
क्लींजर से चेहरा साफ करें। एक्स्ट्रा ऑयल से होने वाले बैक्टीरिया इन्फेक्शन से बचाने के लिए दिन में दो बार टी ट्री ऑयल बेस्ड क्लींजर से अपना फेश वॉश जरूर करें।
टोनर
मॉनसून में ऑयली स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने और स्किन का पीएच लेवल को बनाए रखने के लिए किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें। ये स्किन हेल्थ को बनाए रखने और बैक्टीरिया मुक्त रखने में मदद करता है।
मॉइश्चराइज
चेहरे को हल्के जेल आधारित मॉइश्चराइजर से मॉइश्चराइज जरूर करें। नेचुरल उपाय के लिए गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करें और कुछ देर सूखने दें ।
एक्सफोलिएट
डेड सेल्स और बंद रोम छिद्रों को खोलने के लिए चेहरे को हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएट जरूर करें।
सनस्क्रीन जरूर लगाएं
कोई कोई सनस्क्रीन स्किन को ऑयली बनाती हैं। ऐसे में आप मिनिरल बेस्ड सन स्क्रीन लोशन लगाएं, जो मैटीफाइंग हो और जिसमें माइक्रोनाइज्ड जिंक भी हो।
फेस मास्क लगाएं
कोई भी फेश मास्क चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की गंदगी साफ होगी और चेहरा हाइड्रेटेड भी बना रहेगा। फेशवॉश अवॉइड न करें |
फेसवॉश जरूरी
ऑयली स्किन वालो के लिए दिन में 2 से 3 बार फेसवॉश करना जरूरी है। सुबह उठकर, एक्सरसाइज के बाद और सोने से पहले फेसवॉश करना जरूरी है। इससे स्किन का एक्सट्रा ऑयल निकल जाएगा और डल स्किन की समस्या नहीं होगी।
ऑयल फ्री मेकअप प्रोडक्ट
मार्केट में आपको कई तरीके के मेकअप प्रोडक्ट मिल जाएंगे, लेकिन गलत प्रोडक्ट चुनने से कील-मुहांसे की समस्या हो सकती है। ऑयल बेस्ड वाले प्रोडक्ट की जगह वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
ब्लोटिंग पेपर
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो घर से बाहर निकलने से पहले पर्स में ब्लोटिंग पेपर को रखना न भूलें। जब आपको लगे कि त्वचा पर काफी ज्यादा तेल जमा हो गया है और त्वचा चिपचिपी हो गई है तो ब्लोटिंग पेपर को निकालकर त्वचा पर रखे और 4-5 सेकंड तक स्किन पर इसे दबाए रखें।
Next: जॉर्जिया में वेकेशन पर निकलीं अंकिता लोखंडे, पति विक्की संग शेयर की बॉसी कपल लुक तस्वीरें!