Diwali 2024: इस साल घर में नहीं मनानी दिवाली, तो इन शहरों का बना सकते है प्लान

Diwali 2024: इस साल घर में नहीं मनानी दिवाली, तो इन शहरों का बना सकते है प्लान

Date: Oct 26, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

दिवाली

वैसे तो दिवाली पर लोग घर पर ही पूजा करते हैं लेकिन अगर आप इस मौके पर परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जाना चाहते है तो भारत में दिवाली के मौके पर घूमने के लिए कुछ शानदार जगहें है| 

वाराणसी

वाराणसी की दिवाली है जो सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी फेमस है। यहां की देव दीपावली बेहद चर्चित है। वाराणसी की दिवाली देखने तो विदेश से भी लोग पहुंचते हैँ। यहां बेहद भव्य तरीके से दिवाली मनाई जाती है। 

अमृतसर

अमृतसर में दिवाली बंदी छोर दिवस के नाम से भी मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन दिवाली के दिन सिखों के छठे गुरु हरगोविंद सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था। ऐसे में इस दिन राज्य के कई हिस्सों में दीप जलाए जाते हैं| 

मैसूर

 मैसूर में तो ये त्योहार और भी भव्य अंदाज में मनाया जाता है। यहां दीपावली पर मैसूर पैलेस को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जाता है। दीपावली मनाने के लिए हर साल यहां लाखों लोग पहुंचते हैं। 

गुजरात

नवरात्रि से ही गुजरात में त्योहारों की धूम शुरू हो जाती है। यहां दिवाली भी बेहद खास अंदाज में मनाई जाती है। गुजरात में दिवाली से ही नए वर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इसलिए दिवाली को यहां बेस्ट वरस के नाम से भी मनाते हैं।

गोवा

दिवाली में गोवा को सुंदर कैंडल से सजाया जाता है और नरकासुर का दहन किया जाता है। गोवा में दिवाली की रौनक एक दम अलग ही होती है। यहां रेस्टोरेंट और पब में भी दिवाली का सेलिब्रेशन देखने लायक होता है।

कोलकाता

कोलकाता शहर को सिटी ऑफ जॉय कहा जाता है। दिवाली में कोलकाता की रौनक देखते ही बनती है। पूरा शहर दीयों, फेयरी लाइट्स और मोमबत्तियों से चकाचौंध रहता है।

Next: सर्दियों में जमकर खाएं ये लाल साग, हेल्थ के लिए है वरदान

Find out More..