स्त्रियों के 16 श्रृंगार का धार्मिक के साथ है वैज्ञानिक महत्व नहीं पता तो अभी जान लीजिए

स्त्रियों के 16 श्रृंगार का धार्मिक के साथ है वैज्ञानिक महत्व नहीं पता तो अभी जान लीजिए

Date: Jul 16, 2024

By: Shubhi Pandey, Bharatraftar

बिंदी

बिंदी त्रिनेत्र के प्रतीक के रूप में भविष्य में आनेवाले संकेतों की ओर इशारा करती है

सिंदूर

सिंदूर महिलाओं के रक्तचाप को नियंत्रित करता है

काजल

काजल आंखों को ठंडक देता है

मेहंदी

तनाव से दूर रहने में सहायता करती है 

मांगटीका

मांगटीका महिलाओं के शारीरिक तापमान को नियंत्रित करता है

नथ

श्वास संबंधी रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है

कर्णफूल

किडनी और ब्लैडर को भी स्वस्थ बनाए रखते हैं

मंगलसूत्र

शारीरिक ऊर्जा को क्षय होने से रोकता है

चूड़ियां

रक्त के परिसंचरण में भी चूड़ियां सहायक होती हैं

पायल

जोड़ों व हड्डियों के दर्द से राहत देती है

Next: लिक्विड लिपस्टिक लगाने में होती है परेशानी, तो अपनाएं ये ट्रिक

Find out More..