अगर मान ली बीके शिवानी की टिप्स, बच्चे बन जाएंगे संस्कारी

अगर मान ली बीके शिवानी की टिप्स, बच्चे बन जाएंगे संस्कारी

Date: Jun 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बीके शिवानी

बीके शिवानी मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर हैं. जिन्होंने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए माता-पिता को मूल मंत्र दिया है.

खास हैं टिप्स

बीके शिवानी की बताई हुई टिप्स को फॉलो करके आप भी अपने बच्चों को सबसे ज्यादा संस्कारी और सफल बना सकते हैं.

बच्चों की तुलना से दूरी

बीके शिवानी के मुताबिक माता-पिता को कभी भी दूसरे बच्चों से अपने बच्चों की तुलना नहीं करनी चाहिए.

हर बच्चा स्पेशल

बीके शिवानी कहती हैं, कि हर बच्चा अपने आप में स्पेशल है. उसका भाग्य और उसके कर्म उसकी अलग पहचान हैं. जिसे पैरेंट्स को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

जैसा व्यक्तित्व, वैसी परवरिश

बीके शिवानी के मुताबिक बच्चों का जैसा व्यक्तित्व है, माता-पिता को उसी हिसाब से उनकी परवरिश करनी चाहिए.

टैलेंट पर सपोर्ट

बच्चों को जो पसंद हो. जैसे की उनकी स्किल्स और उनके टैलेंट को बढ़ावा देना चाहिए. ताकि बच्चा उस काम को बेहतरी से कर सके.

मत करिये शिकायत

अपने बच्चों की शिकय्र कभी भी किसी दूसरे से नहीं करनी चाहिए. इससे बच्चों का कांफिडेंस गिरने लगता है.

ना सुनाएं खरी खोटी

बच्चों को खरी खोटी सुनाने से बचना चाहिए. बीके शिवानी कहती हैं कि, बच्चों से जैसी उम्मीद करते हैं, उनसे वैसा व्यवहार ना करें. क्योंकि बच्चे बुरी चीजें सबसे पहले सीखते हैं.

गुस्सा करने से बचें

बचों पर कभी गुस्सा ना करें. उनकी गलती पर उन्हने प्यार से समझाए. गुस्से आवर मारपीट से बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.

Next: सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर ब्लैक वॉटर आखिर क्या होता है ? जानें फायदे और घर में बनाने का तरीका

Find out More..