होटल की सफेद तौलिया जैसे साफ करना चाहते है अपने घर की तौलिया तो अपनाएं ये खास ट्रिक्स
Date: Aug 16, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
होटल की तौलिया
होटलों में इस्तेमाल होने वाले तौलियों की चमक बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान और तकनीक की जरूरत पड़ती है, लेकिन अगर आप अपने घर के तौलियों को भी सॉफ्ट और साफ करना चाहते हैं तो कुछ ट्रिक्स को अपना सकते हैं।
अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेंट
आप अपने तौलिए को साफ करने के लिए हाई क्वालिटी के डिटर्जेंट का उपयोग करें तो इससे तौलिये में चमक बनी रहेगी और सॉफ्टनेस रहेगा।
ब्लीच
अगर आप सफेद तौलिए को साफ कर रहे हैं तो ब्लीच का उपयोग करें। यह तौलिए को चमकदार बनाए रखने और बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। लेकिन अगर तौलिया रंगीन हैं तो कलर-सेफ ब्लीच का उपयोग करना बेहतर होगा।
सिरका
जब आप तौलिये को साफ कर लें तो आखिरी रिन्स में एक कप सफेद सिरका डालें। यह तौलिए को मुलायम बनाने और किसी तरह के स्मेल को दूर करने में मदद करता है।
बेकिंग सोडा
अगर आप इनकी सफाई के दौरान एक कप बेकिंग सोडा मिलाएं तो यह तौलिये की दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है।
गर्म पानी
तौलिए को हमेशा गरम पानी में धोना चाहिए।गरम पानी आसानी से गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है। यही नहीं, इससे कपड़े जल्दी साफ होते है।
Next: Ganesh Chaturthi 2024: किसी ने ब्लू थीम बनाई, तो कोई ले आया ढ़ोल नगाड़े, देखिए कैसे सेलिब्रिटीज ने किया बप्पा का स्वागत