रक्षाबंधन पर रेडीमेड नहीं स्टिच करवाकर पहननी है कुर्ती तो, इन बातों का रखें खास ख्याल

रक्षाबंधन पर रेडीमेड नहीं स्टिच करवाकर पहननी है कुर्ती तो, इन बातों का रखें खास ख्याल

Date: Aug 12, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

कुर्तियां

कुर्तियां, एक ऐसी ड्रेस जो हर ओकेशन पर खूब प्यारी लगती है। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर अगर आप रेडीमेड कुर्ती के बजाय कपड़ा खरीदकर इसे स्टिच करवाती हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

फैब्रिक का खास ख्याल

कोई भी कपड़ा सिलवाने से पहले उसके फैबिक का खास ख्यान रखे, ताकि जिस मौसम में आप उसे कैरी करने जा रहे हो, वो फैब्रिक आपको दिक्कत न दे।

कपड़ा धोएं

अगर आप कुर्ती सिलवाकर पहनना पसंद करती हैं तो सबसे पहले कपड़े को धोना सुनिश्चित करें। आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए आपको पहले कपड़े को अच्छे से धोकर सुखाना चाहिए। इसके बाद ही टेलर को कपड़ा सिलने दें।

डिजाइन का ध्यान रखें

अगर आप टेलर से कुर्ती सिलवाने जा रही है तो वो आपको आपके अनुसार अच्छी डिजाइन बताएगा लेकिन जरूरी है कि आपके दिमाग में भी अपनी कुर्ती को लेकर डिजाइन हो ताकि सिलवाते वक्त कोई दिक्कत न हो।

लेंथ और फिटिंग

अपनी हाइट और बॉडी के हिसाब से ही अपनी कुर्ती की लेंथ और फिटिंग करवाएं। आप शॉर्ट, मीडियम या लंबी जैसी भी कुर्ती सिलवाना चाहती है, टेलर को सही से अपनी बात समझाएं।

सही नाप

कई महिलाएं पुराने कुर्ती के हिसाब से भी नया सिलवाती हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। कुर्ती का लुक एकदम परफेक्ट हो, इसलिए आपको हर बार नाप देना चाहिए।

मार्जिन का रखें ध्यान

कई बार वजन बढ़ने के कारण हम अपने पसंदीदा कपड़े नहीं पहन पाते हैं। इसलिए आपको कपड़े में मार्जिन रखवाना चाहिए। यानी अंदर की तरफ एक्सट्रा कपड़ा रखें। ऐसा करने से अगर भविष्य में आपका वजन बढ़ जाता है तो आप आसानी से खुलवा सकती हैं।

इंटरलॉकिंग जरूरी

कपड़ों में इंटरलॉकिंग से कपड़े को सही फिनिशिंग मिलती है। इंटरलॉकिंग से कपड़े का धागा खिंचता नहीं है। यानी आप आसानी से सालों-साल एक ही कुर्ती को पहन सकती हैं। इसलिए अगली बार जब भी आप कुर्ती सिलवाएं तो इंटरलॉकिंग करवाना न भूलें।

कपड़े सिलवाने के फायदे

कपड़ा खरीदकर सिलवाने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप अपनी पसंद अनुसार कोई भी डिजाइन बनवा सकती हैं। टेलर को कहकर आप मजबूत सिलाई करवा सकती हैं। बचे हुए कपड़े से कुछ नया बनवा सकती हैं।

Next: Ganesh Chaturthi 2024: किसी ने ब्लू थीम बनाई, तो कोई ले आया ढ़ोल नगाड़े, देखिए कैसे सेलिब्रिटीज ने किया बप्पा का स्वागत

Find out More..