गलत तरीके से धुल रहे हैं बाल, तो हो जाइए सावधान, जानिए एक्सपर्ट्स का सही तरीका

गलत तरीके से धुल रहे हैं बाल, तो हो जाइए सावधान, जानिए एक्सपर्ट्स का सही तरीका

Date: May 30, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

आजकल बालों की समस्या कॉमन है। बालों को धुलने के तरीके से भी ये समस्या काफी हो सकती है, इसलिए बालों को धुलने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए।

कई लोग बालों को धोते समय दो बार शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, इसे डबल शैंपू कहते हैं। लेकिन सभी को इसकी जरुरत नहीं होती है।

अगर आप हफ्ते में एक बाल धोते हैं, तो डबल शैंपू कर सकते हैं। लेकिन हर दिन या हर दूसरे दिन बाल धोने वाले लोगों को डबल शैंपू नहीं करना चाहिए।

बालों को धुलने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से गीला करें, फिर हाथों की हथेलियों में थोड़ी मात्रा में शैंपू डालें और अपनी जड़ों पर लगाएं, जिसे उंगलियों से करीब 60 सेकंड तक मालिश करें और फिर हल्के हाथों से बालों को शैंपू करें। फिर उन्हें पानी से धो ल

कई बार लोग दिन में 2 बार शैंपू कर लेते हैं, लेकिन ऐसा कभी न करें। इससे बालों का प्राकृतिक तेल खत्म जाता है। जोकि नुकसानदायक होता है।

हफ्ते में एक बालों में तेल जरुर लगाएं और मालिश करें, ताकि जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो, इससे बालों को मजबूती मिलती है।

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..