प्याज खाने के बाद मुंह से आती है बदबू, तो जाने कैसे इससे मिलेगा छुटकारा

प्याज खाने के बाद मुंह से आती है बदबू, तो जाने कैसे इससे मिलेगा छुटकारा

Date: Jul 27, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कच्चा प्याज

कच्चा प्याज सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. लेकिन इसे खाने के बाद मुंह से आने वाली बदबू असहनीय हो जाती है.

क्या है कारण

प्याज में कुछ स्ट्रांग कंपाउंड पाए जाते हैं जिसकी वजह से कच्चा प्याज खाने के बाद मुंह से बदबू आती है. 

क्या करें?

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो मुंह में बदबू आने से बचने के लिए कच्चा प्याज नहीं खाते, तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.

फ्रेश सब्जियां और फ्रूट्स

एक्सपर्ट्स के मुताबिक फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियां खाने से मुंह में मौजूद सल्फर की स्मेल काफी हद तक ठीक हो सकती है.

पुदीना

पुदीने की पत्तियों की महक अपने आप में ही एक फ्रेशनेस भर देती है. इसे खाने से मुंह से आने वाली प्याज और लहसुन दोनों की बदबू को काम किया जा सकता है.

ग्रीन टी

इसे हर्बल ड्रिंक माना जाता है. खाना खाने के बाद ग्रीन टी पीने से डाइजेशन सही रहता है. और मुंह की बदबू भी कम हो जाती है.

नींबू

नींबू में साइट्रिक एसिड और एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं. जो प्याज के बदबू को दूर करके सांसों को तरोताजा कर देता है.

गुनगुना पानी

खाना खाने के बाद गुनगुना पानी पीने से खाना आसानी से पड़ जाता है. साथ ही अगर आपने कच्चा प्याज खाया है तो इसकी बदबू से भी तुरंत छुटकारा मिल जाता है.

सेब का सिरका

इसका इस्तेमाल करने से प्याज की बदबू कम हो जाती है. इसके लिए आपको एक चम्मच सेब का सिरका लेकर पानी में घोलकर पीना होगा.

पार्सले

मुंह से प्याज के बदबू तुरंत भगाने के लिए आप पार्सले खा सकते हैं. इससे मुंह में फ्रेशनेस बरकरार रहेगी.

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..