अगर आपके नाखून भी पीले पड़ जाते है तो हो जाएं अलर्ट, ये हो सकते है कारण

अगर आपके नाखून भी पीले पड़ जाते है तो हो जाएं अलर्ट, ये हो सकते है कारण

Date: Nov 08, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

पीले नाखून

 सुंदर नाखून हाथ की शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन कई लोगों के नाखून पीले पड़ जाते हैं और उनकी खूबसूरती खत्म हो जाती है| पीले पड़ने के साथ ही नाखून टूटने भी लगते हैं, नाखूनों का पीला पड़ना और टूटना केवल बाहरी खराबी ही नहीं बल्कि शरीर की आंतरिक बीमारियों का भी संकेत हो सकता है|

कारण

 जिन लोगों को येलो नेल सिंड्रोम होता है, उन्हें पलमोनरी और लिम्फेटिक सिस्टम में समस्या होती है। येलो नेल सिंड्रोम होने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इसके होने के कई कारण हो सकते हैं।

नेल पॉलिश

गहरे रंग की नेल पॉलिश लगाना, सप्ताह में एक से ज्यादा बार नेल पॉलिश लगाना, ऐक्रेलिक नाखून पहनना ये कुछ सामान्य कारण हैं जिस कारण हमारे नाखून पीले दिख सकते हैं।

स्मोकिंग

 सिगरेट जैसी चीजों के नियमित इस्तेमाल से भी हमारे नाखून पीले हो सकते हैं। क्योंकि इन सभी में निकोटीन और टार मिलता है जो इसका मुख्य कारण है।

दवाएं

टेट्रासाइक्लिन और कीमोथेरेपी जैसी दवाएं भी नाखूनों के पीलेपन का कारण बन सकती हैं।

डायबिटीज

डायबिटीज भी हमारे नाखूनों के पीले रंग का कारण हो सकती है। ये तब होता है जब शरीर में इंसुलिन का स्तर अपने न्यूनतम स्तर से नीचे आ जाता है और खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है| 

थायराइड

थायराइड ग्रंथि में आया विकार भी नाखून के पीलेपन का कारण बनता है। जब थायराइड हार्मोन का स्त्राव कम हो जाता है तो ये समस्या सामने आती है।

Next: डिलीवरी के बाद महिलाओं को क्यों खिलाते हैं गुड़ और सोंठ? जानिए वजह

Find out More..