चलते चलते अचानक फोन होने लगता है हैंग, तो ये ट्रिक्स आएंगी काम

चलते चलते अचानक फोन होने लगता है हैंग, तो ये ट्रिक्स आएंगी काम

Date: Nov 13, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

स्मार्टफोन का हैंग होना

आजकल अधिकतर लोग स्मार्टफोन यूज करते है| स्मार्टफोन में ऐप की भी भरमार होती है| इसके अलावा फोन में फोटो व वीडियो भी जमा होती रहती हैं और इस तरह फोन पर लोड बढ़ता जाता है और ये हैंग होने लगता है| कुछ ऐसे ट्रिक है जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से बचा सकते है| 

बैंकग्राउंड ऐप्स

 फोन में मौजूद रैम कम हो तो भी ये हैंग होने लगता है। ऐसे में इस बात पर गौर करें कि बैंकग्राउंड में कौन-कौन सी ऐप्स चल रही हैं| इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स को हटा दें| 

कैश फाइल्स

 जब भी आप कोई ऐप ओपन करते हैं तो कैश फाइल्स जमा होने लगती है तो ऐसे में समय-समय पर इन फाइल्स को क्लियर करना समझदारी होती है।

ऐप्स का lite वर्जन

फोन में न जाने कितने एप्स हम डाउनलोड कर लेते हैं जिनकी वजह से फोन का स्पेस भर जाता है| इसके लिए आप अपने फोन में ऐप्स का lite वर्जन इस्तेमाल करें| 

अनयूज्ड ऐप

कई बार फोन में ऐसे एप्स डाउनलोड हो जाते है जो ज्यादा यूज के नहीं होते हैं जिसकी वजह से फोन हैंग की समस्या होने लगती है. ऐसे में ये अनयूज्ड ऐप को हटा दें| 

फोन रीस्टार्ट करें

अपने फोन को हफ्ते में कम से कम एक बार रीस्टार्ट जरूर करें. ऐसा करने से कैशे डेटा अपने आप क्लियर हो जाता है और बैकग्राउंड में चल रही प्रोसेस भी बंद हो जाती है| 

फैक्टरी रीसेट

अगर इसके बाद भी फोन स्लो है और हैंग हो रहा है तो इसे रीसेट कर दें| फैक्टरी रीसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा मिट जाएगा, ऐसा करने से पहले बैकअप जरूर ले| 

स्मार्टफोन अपडेट रखें

कई बार स्मार्टफोन को समय पर अपडेट नहीं करने के कारण वह स्लो काम करने लगते हैं| ऐसी स्थिति में अपडेट करने से नए फीचर्स आते हैं, जो आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को काफी तेज कर देते हैं| 

Next: शादी में हो रही है देरी? विवाह पंचमी में इस तरह करें पूजा, बनने लगेंगे योग

Find out More..