गरम चाय पीने से अगर जल जाए जीभ, तो दादी नानी के घरेलू नुस्खे आएंगे काम
Date: Jul 25, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
अगर जले जीभ
किसी भी गर्म चीज को खाने या पीने से अगर जीभ जल जाए. तो इन छालों की वजह से कुछ भी खा पाना मुश्किल हो जाता है.
दादी नानी के नुस्खे
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि चाय या कॉफी के चुस्की लेते वक्त आपकी जीत चल गई है, तो इससे राहत पाने के लिए दादी नानी के घरेलू नुस्खे काफी काम आ सकते हैं.
जानिए कैसे
तो चलिए आज हम घरेलू नुस्खे के बारे में जानते हैं, जो जली हुई जीभ के छाले से तुरंत राहत दिलाने में मददगार होंगे.
आइसक्रीम
चाय कॉफी पीने से अगर जीत जल गई है तो इससे राहत पाने के लिए आइसक्रीम खाएं. आइसक्रीम जीभ की सूजन को कम करने में मदद करती है.
बर्फ
बर्फ को मुंह में रखकर चूसने से मुंह को हाइड्रेशन मिलती है. जिससे जली हुई जब में जलन कम होती है.
शहद
एक चम्मच शहद को निकालने से पहले उसे मुंह में कुछ देर रखिए. इसे छालों में आराम मिलेगा.आप दिन में दो से तीन बार यह उपाय कर सकते हैं.
दूध
जीभ जलने पर आप ठंडा दूध का सेवन करें. इससे जीव की जलन कम होगी.
घी
जली हुई जीव से राहत पाने के लिए जब में एक पतली सी लेयर घी की लगाएं. इससे जब में होने वाली जलन शांत होगी.
Next: बिगनर्स हैं तो आसान से स्टेप से करें पूरा मेकअप, पार्लर से बचेंगे हजारों रुपए