पैसे का जीवन में कितना महत्व ? कथावाचक प्रेमानंद महाराज से जानें
Date: Aug 31, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
सवाल
वृंदावन में कथा के दौरान एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि धन का जीवन में क्या और कितना महत्व है? तो उन्होंने क्या जवाब दिया आईये जानते हैं.
पुरुषार्थ
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा शास्त्रों के अनुसार चार पुरुषार्थ होते हैं - धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इनका जीवन में बहुत महत्व होता है.
धन का महत्व
महाराज ने बताया कि कामनाओं की पूर्ति के लिए धर्म से कमाए हुए धन का महत्व है, लेकिन उससे भी पहले धर्म है.
सबसे पहले धन
प्रेमानंद महाराज के अनुसार परहित में लगे लोगों के लिए धन से बड़ा कोई धर्म नहीं होता.
परिवार में धन
महाराज के अनुसार जो अपने परिवार में धन खर्च किया जाता है. वह दूसरे पद्धति पर आता है.
धर्म पूर्वक
प्रेमानंद महाराज के अनुसार यह धन धर्म पूर्वक कमाया हो तो परिवार फलता-फूलता है.
नाशकारी
अगर अधर्म तरीके से धन कमाया हुआ हो, तो वो धन नाशकारी होता है.
मोक्ष मार्ग
महाराज के अनुसार अगर धर्म से धन कमाया जाए और कामनाओं की पूर्ति की जाए, तो वह धन मोक्ष मार्ग में पहुंच जाएगा.
गंदी सोच
वह कहते हैं कि अगर धर्म को हटा दिया जाए केवल धन की प्राप्ति के बारे में सोचा जाए. तो वह सोच भूत पिशाच की तरह गंदी सोच है.
Next: घर में कौए का आना शुभ या अशुभ ? जानें इसके पीछे के ये संकेत
Find out More..