यात्रा से पहले क्यों जानना जरूरी है दिशा शूल? जानिए क्या है इससे जुड़े नियम
Date: Nov 06, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यात्रा करने से पहले आपको जिस भी दिशा में सफर करना है, उस दिशा में जाने से पहले दिशा शूल की जानकारी होनी जरूरी है.
बड़े बुजुर्गों की बात
आपने कई बार घर के बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि, किसी विशेष दिन पर किसी निश्चित दिशा में जाने से बचना चाहिए. वरना काम पूरा नहीं होता.
दिशा का चयन जरूरी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यात्रा के समय सही दिशा का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण होता है.
दिशा शूल
दिशा शूल से जुड़े नियम पुराने समय से ही चले आ रहे हैं. यात्रा के लिए गलत दिशा का चयन, यानि कि असुविधा और काम में बाधा पड़ना तय है.
दिशा शूल से क्या होता है?
ऐसी मान्यता है कि, हर दिन एक विशेष दिशा में यात्रा करना शुभ नहीं होता. इसका मतलब ये हुआ कि हर दिन के लिए एक विशेष दिशा निर्धारित होती है. जिसमें यात्रा नहीं करनी चाहिए.
कैसे करें बचाव
दिशा शूल से बचने के लिए सही दिशा चुनने के लिए आप किसी जानकार की मदद ले सकते हैं. ऐसा करने से यात्रा सुखद और सफल रहेगी.
किस दिन कौन सी दिशा अशुभ?
सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा, मंगलवार की उत्तर दिशा, गुरुवार और शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा, रविवार को उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए.
महत्व
दिशा शूल की पूरी स्थिति गृह नक्षत्रों की स्थिति पर आधारित होती है. कुछ दिन और दिशाएं हमारे नक्षत्रों के मुताबिक प्रतिकूल होती हैं. जिससे कई समस्याएं हो सकती हैं.
उपाय
अगर आपको किसी वजह से यात्रा करनी पड़ रही है, तो यात्रा शुरू करने से पहले कुछ उपाय जरूर आजमाने चाहिए.
गुड़ पानी
यात्रा शुरू करने से पहले गुड़ और पानी का सेवन करें. ये शुभ माना जाता है, और दिशा शूल के प्रभाव को कम करता है.
नींबू और हरी मिर्च
यात्रा शुरू करने से पहले वाहन के आगे नींबू और हरी मिर्च को लटका लेना चाहिए. इससे दिशा शूल का प्रभाव कम हो जाता है.
गणेश पूजा और मंत्र
यात्रा करने से पहले गणेश जी की पूजा और मंत्र जाप करने से दिशा शूल के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है.
Next: सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने का क्या है सही तरीका? ध्यान में जरूरत रखें ये बातें