यहां है भारत का सबसे बड़ा दरवाजा, इतिहास जानकर कांप उठेंगे आप

यहां है भारत का सबसे बड़ा दरवाजा, इतिहास जानकर कांप उठेंगे आप

Date: Oct 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

भारत का सबसे बड़ा दरवाजा

भारत में अनेकों ऐसी जगहें हैं, तो विदेशों से भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं. जिनमें से एक है भारत का सबसे बड़ा गेट.

बुलंद दरवाजा

भारत के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सीकरी में भारत का बुलंद दरवाजा यानि की सबसे बड़ा दरवाजा मौजूद है.

ऊंचाई

आपको जानकार हैरानी होगी कि, इस दरवाजे की ऊंचाई लगभग 53.63 मीटर यानि 173 फीट है.

असली दरवाजा

बुलंद दरवाजा यानि की असली दरवाजा  न सिर्फ भारत का बल्कि पूरी दुनिया का सबसे ऊंचा और बड़ा दरवाजा है.

निर्माण

इस दरवाजे का निर्माण बादशाह अकबर ने साल 1602 में बनवाया था.

तब खुला था दरवाजा

कहते हैं, गुजरात पर जीत हासिल करने की याद और उसके जश्न में अकबर के दरवाजे को खोला गया था.

अनोखा इतिहास

ऐसा माना जाता है कि, निर्माण के पीछे अकबर समाज की एकता की भावना को बढ़ावा देना था.

निर्माण समय

कहते हैं कि इस दरवाजे के निर्माण में लगभग 12 साल का लंबा समय लगा था.

डोर ऑफ विक्ट्री

इस दरवाजे को डोर ऑफ विक्ट्री भी कहा जाता है. दुनिया भर में ये दरवाजा इस नाम से भी फेमस है.

Next: सावधान! रजाई और कंबल में मुंह ढककर सोने की आदत पड़ सकती है भारी

Find out More..