Diwali 2024: बची हुई सोन पापड़ी को किसी और को देने के बजाय बना लें ये टेस्टी डिशेज

Diwali 2024: बची हुई सोन पापड़ी को किसी और को देने के बजाय बना लें ये टेस्टी डिशेज

Date: Oct 26, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

सोन पापड़ी

दिवाली पर सबसे ज्यादा गिफ्ट के तौर पर सोनपापड़ी के पैकेट दिए जाते हैं| यही वह मिठाई है जो घर में सबसे ज्यादा बची रहती है, लेकिन बची हुई सोन पापड़ी मिठाई को फेंकने के बदले आप एक से एक बेहतरीन डिशेज बना सकते है|

सोन पापड़ी की खीर

दूध उबलने के बाद चावल और इलायची पाउडर को भी डालकर कुछ देर पका लें| बची हुई सोन पापड़ी को क्रश करके दूध में डालें और गाढ़ा होने तक पका लें। लगभग 10 मिनट पकने के बाद ऊपर से ड्राई फ्रूट्स को डालकर गैस को बंद कर दीजिए।

मीठी कचौड़ी

सोन पापड़ी, इलायची और तिल को मिक्सर में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे आटे में डालें, पानी डालकर आटे को गूंथ लें और कुछ देर के लिए अलग रख दें| एक कढ़ाही में तेल गरम होने के लिए रख दें। कचौड़ी तेल में डालें और अच्छे से तल लें।

पूरनपोली

सोन पापड़ी को मध्यम आंच पर इसे हल्का ब्राउन होने तक पकाते रहें| दूध डालें| जब यह एक लम्प जैसा बन जाए तो गैस बंद कर दें| आटे से 2 रोटियां बना लें| सोन पापड़ी के मिश्रण को एक रोटी पर फैलाएं| सील करने के लिए किनारों को दबाएं| इस बीच एक तवा अच्छे से गर्म कर ले|

सोन पापड़ी वाली बर्फी

सोन पापड़ी को क्रश करते हुए पाउडर बना लें। इस पाउडर को दूध में मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं। अब इस मिश्रण को एक ट्रे में सेट होने के लिए आधे घंटे के लिए रख दें। तय समय के बाद आप इसे मनचाहे पीस में काट लें।

सोन पापड़ी कस्टर्ड

सोन पापड़ी से कस्टर्ड भी बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक कड़ाही में दूध, सोन पापड़ी, कुछ फल और थोड़ा सा कस्टर्ड पाउडर डालकर बना सकते हैं। इस मिश्रण में चीनी डालने की जरूरत नहीं है क्योंकि सोन पापड़ी में पहले से ही मीठा होता है।

Next: ज्यादा रोटी खाना सेहत के लिए होता नुकसानदायक, जानें एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए ?

Find out More..