क्या आपकी भी आपस में जुड़ी हुई हैं आईब्रो? ये शुभ है या अशुभ? जानिए आईब्रो की बनावट से जुड़ी अनसुनी बातें
Date: Nov 06, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
आईब्रो से जुड़े कई राज
ऐसा माना जाता है कि, किसी भी व्यक्ति की आईब्रो उसके व्यक्तित्व का राज खोलने के लिए काफी होती हैं. और उसे काफी हद तक प्रभावित भी करती हैं.
जुड़ी हुई आईब्रो
अगर आपकी या आपके आस पास किसी की आईब्रो जुड़ी हुई हैं, तो आपको जान लेना चाहिए कि, ये शुभ है या अशुभ?
समुद्र शास्त्र के अनुसार
ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों की आईब्रो आपस में जुड़ी हुई होती हैं, वो काफी ज्यादा मेहनती होते हैं.
महिलाओं की जुड़ी आईब्रो
अगर महिलाओं की आईब्रो आपस में जुड़ी हुई होती हैं तो इन्हें अच्छा नहीं माना जाता. इस तरह की महिलाओं का स्वभाव काफी झगड़ालू होता है.
ऐसी आईब्रो होती हैं शुभ
जिनकी आईब्रो घनी, गहरी और नाक के पास पतली होती हैं, वो लोग काफी शुभ होते हैं. ऐसे लोग राजनीति के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाते हैं.
झुकी हुईं आईब्रो
जिनकी आईब्रो झुकी हुई होती है. उनकी लाइफस्टाइल काफी नॉर्मल रहती है. ऐसे लोग अपनी लाइफ सिर्फ अपना ही ख्याल रखने में बीत देते हैं. इनकी मानसिकता भी सामान्य होती है.
गहरी काली आईब्रो
जिनकी आईब्रो गहरी काली होती हैं. वो काफी भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर लेते हैं. जिससे उन्हें सम्मान भी खूब मिलता है.
ऊंची या नीची आईब्रो
जिन लोगों की आईब्रो थोड़ी ऊंची या नीची रहती हैं. उन्हें हमेशा आर्थिक तंगी सताती है. ऐसे लोगों का स्वभाव भी काफी गुस्से वाला रहता है.
हल्की आईब्रो
हल्की आईब्रो वाले गंभीर होते हैं. उन्हें हमेशा अपने भविष्य की चिंता रहती है. ऐस लोग जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं करते.
Next: क्या आपने कभी प्लास्टिक की चटनी के बारे में सुना है? यहां जानें रेसिपी