सिर्फ दिन में ही नहीं रात में भी स्किन का ख्याल रखना है जरूरी, अपनाएं ये नुस्खें

सिर्फ दिन में ही नहीं रात में भी स्किन का ख्याल रखना है जरूरी, अपनाएं ये नुस्खें

Date: Aug 12, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

स्किन की देखभाल

स्किन पर निखार लाने के लिए कई बार महिलाएं ज्यादा केमिकल बेस वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो उनकी स्किन का नेचुरल ग्लो भी छीन लेते हैं। स्किन में निखार लाने के लिए रात को अपने चेहरे की देखभाल करना बेहद जरूरी है।

एलोवेरा जैल

रात के समय चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाकर सोना भी अच्छा रहता है. एलोवेरा जैल लगाने पर स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें दूर करने में भी एलोवेरा जैल का असर दिखता है.

कच्चा दूध

टैनिंग और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए रात के समय एलोवेरा जैल लगाकर सोया जा सकता है. रात में सोने से पहले हथेली पर एक से दो चम्मच कच्चा दूध लें और इसे उंगली से या फिर रूई की मदद से पूरे चेहरे पर मलकर सो जाएं.

गुलाबजल

स्किन पर गुलाबजल को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. कोई इसे टोनर की तरह लगाता है तो कोई फेस पैक्स में गुलाबजल डालकर चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाने की कोशिश करता है. आप गुलाबजल को रात में चेहरे पर रूई से लगाकर सो सकते हैं.

ओटमील

अगर चेहरे पर डेड स्किन दिख रही है तो चेहरे को गुलाब जल से हल्का गीला कर लें। उसके बाद ओटमील से स्क्रब कर लें. चेहरा धोने के बाद खीरे की पतली कटी स्लाइस को पूरे चेहरे पर रगड़ें। मिल्क क्रीम और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें, इससे चेहरे पर मसाज करें.

विटामिन ई

चेहरे की स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाने के लिए विटामिन ई की एक कैप्सूल में आधा चम्मच एलोवेरा जेल लगाकर दो मिनट मसाज करें. इसे हर रात सोने से पहले लगाएं |

ग्रीन टी

पिम्पल्स दूर करने के लिए 2 चम्मच ग्रीन टी को ब्लेंडर में ब्लेंड करके पाउडर बना लें. 1 चम्मच दही मिलाएं और इस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..