करवा चौथ के लिए आ गई बिछिया की लेटेस्ट डिजाइंस, जो देखेगा वो बोलेगा Wow

करवा चौथ के लिए आ गई बिछिया की लेटेस्ट डिजाइंस, जो देखेगा वो बोलेगा Wow

Date: Sep 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बिछिया

हिंदू धर्म में बिछिया सुहाग की निशानी मानी जाती है. आजकल बाजार में बिछिया की लेटेस्ट और ट्रेंडिग डिजाइंस आसानी से मिल जाएगी. अगर आप भी करवा चौथ के लिए खूबसूरत सी बिछिया की तलाश में है तो, हम आपको कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जिन्हें देखकर आपके मुंह से Wow निकल जाएगा.

गोल्डन बिछिया डिजाइन

अगर आप बिछिया में सिल्वर की जगह गोल्डन ट्राई करना चाहती हैं तो, आप गोल्डन बिछिया डिजाइंस भी पहन सकती हैं. ये पैरों में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

सिल्वर बिछिया डिजाइन

चांदी के पायल के साथ सिल्वर बिछिया काफी खूबसूरत लगती है.करवा चौथ में आप हैवी साड़ी के साथ इसे पहन सकती हैं.

ब्राइडल डिजाइन

अगर इस बार आपका पहला करवा चौथ है तो, आप अपने पैर में इस तरह की हैवी ब्राइडल बिछिया पहन सकती हैं. ये बिछिया हैवी पायल के साथ पैरों में खूब जंचेगी.

ऑक्सीडाइज बिछिया डिजाइन

अगर आप इस करवा चौथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनने वाली हैं, तो आपको ऑक्सीडाइज बिछिया जरूर ट्राई करनी चाहिए.

ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइन

गुजरात और राजस्थान में ट्रेडिशनल बिछिया का खूब चलन है. आप इस तरह की बिछिया को लहंगे और साड़ी के साथ पहन सकती हैं.

पीकॉक बिछिया डिजाइन

अगर आप कुछ हैवी लेकिन एथेनिक बिछिया पहनना चाहती हैं तो, आप पीकॉक बिछिया डिजाइन चुन सकती हैं. इसे पहनने के बाद पांव की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.

Next: नवरात्रि फंक्शंस के लिए बंगाली रेड व्हाइट साड़ी के साथ ऐसे हो तैयार, सब देखते रह जाएंगे

Find out More..