करवा चौथ में इन चीजों के बिना अधूरी है पूजा, थाली में जरूर करें शामिल

करवा चौथ में इन चीजों के बिना अधूरी है पूजा, थाली में जरूर करें शामिल

Date: Oct 01, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

करवा चौथ व्रत

सनातन धर्म में करवा चौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है. आमतौर पर इस व्रत को सुहागन महिलाएं रखती हैं.

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सुहागन महिलाएं इस दिन कठिन व्रत का पालन करती हैं. और विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को रखने से पति को दीर्घायु मिलती है. साथ ही घर में समृद्धि आती है.

पूजन सामग्री

इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस व्रत के लिए पूर्ण पूजन सामग्री क्या होनी चाहिए आईए जानते हैं.

थाली में रखें ये चीजें

करवा चौथ की पूजन थाली में चंदन, शहद, धूप, माचिस, लाल और पीले फूल, कच्चा दूध, शक्कर, घी, दही, मिठाई, गंगाजल, शुद्ध जल, अक्षत, सिंदूर, मेहंदी, महावर, बिंदी, चुनरी, बिछुआ, करवा और ढक्कन, दीपक, रुई, गेहूं, कपूर, गौरी, चौकी, चलनी, अठवरी, हलवा और दान के लिए पैसे होने चाहिए.

इन चीजों का खास महत्व

करवा चौथ में इन सभी सामग्रियों का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इन सामग्रियों के न होने से करवा चौथ की पूजा अधूरी होती है.

चंद्रोदय का समय

हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ की पूजा शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 2 मिनट के बीच में होगी. वहीं चांद निकलने का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट का है.

व्रत का पारण

पूजा और चंद्रमा का अर्घ्य देने के बाद आप अपने व्रत का पारण कर सकती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में होगा. जिसके चलते ये दिन काफी शुभ है.

Next: बोरिंग और नापसंद सी इस सब्जी के फायदे जान रह जाएंगे दंग

Find out More..