Karwa Chauth 2024: क्यों सास बिना अधूरा है करवा चौथ का व्रत? जानिए त्योहार में सास को इतना महत्व क्यों
Date: Oct 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
करवा चौथ
करवा चौथ का इंतजार हर महिला को बड़ी ही बेसब्री से होता है. क्या आपको पता है कि , इस व्रत को रखने के लिए सास का इतना महत्व क्यों है?
करवा चौथ और सास
करवा चौथ में सास का काफी ज्यादा महत्व होता है. उनके बेटे की लंबी उम्र के लिए इस व्रत के रखने के लिए सास अपनी बहू से कहती है.
सास का इतना महत्व क्यों?
ऐसी मान्यता है, कि जो आपको पति मिला है, उसे पैदा करने से लेकर उसके पालन पोषण और सारी जिम्मेदारियां आपकी सास ने उठाई होती हैं.
पति के कष्ट से सास को तकलीफ
जब भी आपके पति को कोई कष्ट होता है तो, तो सबसे ज्यादा तकलीफ आपकी सास को ही होती है. जिस वजह से करवा चौथ के व्रत में सास को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है.
सास का आशीर्वाद
हमें उस मां की पूजा जरूर करनी चाहिए. सास जब बहू को सरगी देती है तो, तो वो आपको ये आशीर्वाद देती है कि, जो व्रत आप करने जा रही हैं, उसे पूरा कर सकें.
सास का महत्व
सुबह सूरज उगने से पहले सास अपनी बहू को सरगी देती है. जिसमें बहू के लिए नारियल, कपड़े और श्रृंगार का पूरा सामान होता है.
व्रत की शुरुआत
सास की दी हुई सरगी से बहू अपने व्रत की शुरुआत करती है. अगर कोई सास अपनी बहू के साथ नहीं है, तो वो उसे पैसे भिजवा सकती है.
अगर सास न हो या विधवा हो
जिनकी सास नहीं हैं या विधवा हैं तो, सास के हिस्से का बयाना जरूर निकालें. क्योंकि अगर सास विधवा है तो वो अपने बेटे के लिए कभी अशुभ हो ही नहीं सकती.
Next: शादी में हो रही है देरी? विवाह पंचमी में इस तरह करें पूजा, बनने लगेंगे योग