Karwa Chauth 2024: करवा चौथ में सिर्फ काला ही नहीं, बल्कि ये रंग भी हैं बेहद अशुभ, जानिए कैसे करें बचाव
Date: Oct 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
करवा चौथ
पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. ये प्रेम, भक्ति और वैवाहिक जीवन को मजबूत करने का उत्सव होता है.
मायने रखते हैं अनुष्ठान
सुहागिन महिलाओं द्वारा रखे गए व्रत और अनुष्ठान काफी महत्व रखते हैं. इस साल ये पवित्र त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है.
कपड़ों का हो सही रंग
करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए इस व्रत के रखती हैं, वहीं इस दिन कपड़ों का सही रंग चुनना भी जरूरी है.
गलत रंगों का चुनाव
फैशन के इस दौर में ज्यादातर महिलाएं अब रंगों की परवाह नहीं करतीं. ऐसा माना जाता है, कि गलत रंगों का चुनाव कई समस्याओं का कारण बन सकता है.
काला रंग
काला रंग अशुभ माना जाता है. ये नकारात्मकता का प्रतिक है. किसी भी पूजा पाठ और अनुष्ठान में इस रंग को पहनने की मनाही है.
भूरा रंग
करवा चौथ के दिन महिलाओं को भूरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस कर राहु केतु का प्रभाव होता है. जो अनिष्ट के कारक माने जाते हैं.
नीला रंग
पूजा पाठ के दौरान गहरा नीला रंग पहनने की मनाही होती है. करवा चौथ के दिन इससे जुड़े किसी भी तरह के रंग पहनना अशुभ माना जाता है.
सफेद रंग
सफेद रंग कहीं पवित्र तो कहीं शोक का प्रतीक माना जाता है. करवा चौथ सुगाह का पर्व होता है, इसलिए इस रंग को बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए.
ये रंग हैं शुभ
लाल रंग को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आप लाल, मरून या हरे रंग के कपड़े पहन सकती हैं. इन रंगों से भगवान भी खुश होते हैं.
Next: रखे हुए स्वेटर से आसानी से हटाएं रोएं, लगने लगेंगे एक दम नए
Find out More..