करवा चौथ के लिए तैयार कर रही हैं मेकअप किट? तो इन चीजों को जरूर करें शामिल

करवा चौथ के लिए तैयार कर रही हैं मेकअप किट? तो इन चीजों को जरूर करें शामिल

Date: Sep 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

करवा चौथ और मेकअप

करवा चौथ में महिलाएं मेकअप करके खुद को सजाती और संवारती हैं. करवा चौथ से कई दिन पहले ही महिलाओं की तैयारी शुरू हो जाती हैं जिसमें वो अपनी मेकअप किट भी तैयार करती हैं.

जैसी पसंद वैसी किट

कई महिलाओं को हैवी मेकअप पसंद होता है तो, कई को लाइट. अगर आपको अपनी पसंद के बारे में पता है तो, मेकअप किट मिनटों में तैयार हो सकती है.

किट में रखें ये चीजें

अगर आप करवा चौथ के लिए मेकअप किट तैयार कर रही हैं, तो आपको कुछ खास चीजों को अपनी किट में जरूर शामिल करना चाहिए. ये चीजें कौन सी हैं, चलिए जान लेते हैं.

बेस

मेकअप के लिए सबसे जरूरी चीज बेस होती है. लाइट मेकअप के लिए किसी भी कंपनी की बीवी और सीसी क्रीम खरीद सकती हैं.

लिक्विड फाउंडेशन

मेकअप किट में लिक्विड फाउंडेशन जरूर होना चाहिए. आप इसे अपनी स्किन टाइप और स्किन शेड के हिसाब से ही चुनें.

पाउडर या कॉम्पैक्ट

अपने बेस को सेट करने के लिए आपको लूज पाउडर या कॉम्पैक्ट की जरूरत पड़ेगी. इसलिए आप ऐसा सेट खरीदें जिसमें ये दोनों ही चीजें हों.

काजल और लाइनर

काजल और लाइनर की वजह से ही आंखें आकर्षित लगती हैं. कोशिश करके ऐसा कॉम्बो खरीदें, जिसमें काजल और लाइनर दोनों ही हो.

बिंदी

करवा चौथ में हर महिला श्रृंगार करती है. ऐसे में बिंदी आपके पूरे लुक को कंप्लीट करती है. मेकअप किट में बिंदी का पत्ता जरूर रखें.

लिपस्टिक और सिंदूर

करवा चौथ में रेड कलर का काफी ज्यादा क्रेज रहता है. अगर आप अपनी मेकअप किट में लिपस्टिक और सिंदूर रखेंगी तो इससे आपका पूरा लुक कंप्लीट हो जाएगा.

Next: सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय

Find out More..