किचन में रखें डिब्बों में नहीं आएगी नमी, फॉलो करें ये ट्रिक्स

किचन में रखें डिब्बों में नहीं आएगी नमी, फॉलो करें ये ट्रिक्स

Date: Jul 10, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

किचन इंग्रीडिएंट्स

सही क्वालिटी के किचन इंग्रीडिएंट्स लाएं. 

फ्रेश चीजें

बाजार से फ्रेश चीजें ही लाएं. 

नमी को रोकें बाहर

किचन का सामान जिन डिब्बों में रखती हैं, वो हवा और नमी को बाहर ही रोक देते हों

कांच के जार

रबर गैस्केट वाले कांच के जार भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

गहरे रंग का कंटेनर

कोशिश करें कि कंटेनर गहरे रंग के हो, इससे धूप और लाइट से सामान खराब न हो पाए.

ठंडी जगह पर करें स्टोर

मसाले, चावल, आटा अंधेरी और ठंडी जगह पर ही स्टोर करना चाहिए.

गर्म जगह से रखें दूर

गैस, ओवन के पास रखी चीजें जल्दी खराब होती हैं. इसे गर्म जगह से दूर रखें

सिलिका जेल पैक

सिलिका जेल पैक किचन के सामान के कंटेनर में डाल सकते हैं.

नमक और चावल की पोटली

नमक और चावल की पोटली बनाकर भी कंटेनर में डाल सकते हैं

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..