अगर आप भी नेल एक्सटेंशन करवाती हैं तो इन बातों का रखे ख्याल

अगर आप भी नेल एक्सटेंशन करवाती हैं तो इन बातों का रखे ख्याल

Date: Dec 04, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

नेल एक्सटेंशन

लंबे, मजबूत और अधिक आकर्षक नाखून पाने के लिए नेल एक्सटेंशन सबसे प्रसिद्ध तरीकों में से एक बनकर उभरा है। लोग अपने एक्सटेंशन पर अनूठी और रंगीन तरह के अलग-अलग फैशन ट्रेंड अपनाते नजर आते हैं। लेकिन ये करते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए| 

सही सैलून का चुनाव

 हमेशा रिव्यू के आधार पर ही नेल स्टूडियो का चयन करें। हमेशा एक अच्छे और भरोसेमंद सैलून से ही नेल एक्सटेंशन कराएं। इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि सैलून में साफ-सफाई और हाईजीन का खास ध्यान रखा जाता हो।

अच्छी क्वालिटी का हो सामान

एक्सटेंशन कराने से पहले इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री का चयन करें। जेल से लेकर ग्लू तक अच्छी क्वालिटी का ही होना चाहिए। सस्ते और खराब उत्पाद से बचें, क्योंकि वे आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

नाखूनों को सेट कराएं

बहुत से नेल आर्टिस्ट बिना नाखून सेट किए ही एक्सटेंशन कर देते हैंस जिसकी वजह से कुछ ही दिन में एक्सटेंशन दिक्कत देने लगते हैं। ऐसे में नेल एक्सटेंशन से पहले अपने नाखूनों को अच्छे से साफ और ट्रिम करवा लें। यह एक्सटेंशन के टिकने में मदद करेगा।

सही आकार और डिजाइन

अपने हाथों के आकार और पसंद के हिसाब से नेल एक्सटेंशन का आकार और डिजाइन चुनें। सही आकार नाखूनों को और अधिक आकर्षक बनाता है।

मॉइस्चराइज करें

नेल एक्सटेंशन के बाद अपनी नेल केयर रूटीन को सही से फॉलो करें। नियमित रूप से नाखूनों की सफाई और मॉइस्चराइजिंग करें, ताकि वे स्वस्थ रहें। 

क्यूटिकल ऑयल

नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद आपको अपने नेल को ऐसे नहीं छोड़ना है। आपको डेली क्यूटिकल ऑयल अपने नाखून पर लगाना चाहिए। इससे आपके नेल ड्राई नहीं होते हैं। 

दूसरी बार तुरंत ना करवाएं

 एक्सटेंशन करवाना सही है लेकिन एक बार आप एक्सटेंशन करवा रही हैं तो दूसरी बार तुरंत ना करवाएं। दूसरी बार के लिए आपको थोड़ा समय लेना चाहिए। इसके बाद ही आपको एक्सटेंशन करवाना चाहिए।

Next: जानिए सिल्क साड़ी को स्टोर करने का सही तरीका, सालों साल बरकरार रहेगी चमक

Find out More..