घर की दक्षिण दिशा में रख दीजिए ये चीजें, होने लगेगी पैसों की बारिश

घर की दक्षिण दिशा में रख दीजिए ये चीजें, होने लगेगी पैसों की बारिश

Date: Aug 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वास्तु शास्त्र

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. कहते हैं कि, घर में छोटी से छोटी चीज का कनेक्शन भी वस्तु से होता है. इतना ही नहीं घर की दिशाओं में रखी चीजों का भी असर वास्तु के नजरिए से सकारात्मक और नकारात्मक तरीके से पड़ता है.

दक्षिण दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है. इस दिशा में कुछ चीजें रखने से घर में कभी भी धन और धान्य की कमी नहीं होती है.

पितरों का वास

घर के दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है. कहते हैं इस दिशा में कुछ खास चीजें रखने से यम देव और पितृ खुश होते हैं. और अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं.

घोड़ों की तस्वीर

घर के दक्षिण दिशा में सात भागते हुए घोड़ों की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए. इससे घर के लोगों की तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.

झाड़ू

घर की दक्षिण दिशा में झाड़ू रखना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि, इससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं

कीमती सामान

आप अपने घर के सभी कीमती सामान को दक्षिण दिशा की तरफ रखें. ऐसा माना जाता है कि इससे बरकत बनी रहती है.

जेड प्लांट

इस प्लांट को भी दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.

बेड

आप अपने बेड के सिरहाने को दक्षिण दिशा की तरफ ही रखें. इससे शादीशुदा जिंदगी अच्छी गुजरती है. और हेल्थ भी अच्छी रहती है.

फीनिक्स बर्ड

वास्तु शास्त्र के मुताबिक फीनिक्स बर्ड की तस्वीर घर की दक्षिण दिशा में ही लगाने चाहिए. इससे पैसों की बारिश होती रहेगी.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..