क्या सोचकर खरीदना चाहिए बैग, किन मौकों पर कैसा बैग कैरी करें? दूर करें सारी कंफ्यूजन

क्या सोचकर खरीदना चाहिए बैग, किन मौकों पर कैसा बैग कैरी करें? दूर करें सारी कंफ्यूजन

Date: Sep 14, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

बैग

जब आप सही अवसर के हिसाब से बैग का चुनाव करती हैं तो ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं| ड्रेस के साथ सही बैग का चुनाव आपकी पर्सनालिटी को और ज्यादा निखार सकता है| 

जरूरत के हिसाब से खरीदे

बैग का चुनाव करते समय सबसे पहले समझना जरूरी है कि आपको बैग किस उद्देश्य के लिए चाहिए। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, आप ऑफिस जाते हैं, या किसी पार्टी या फंक्शन में जा रहे हैं, तो उस हिसाब से बैग का चुनाव करे| 

स्टाइलिश और फैशनेबल

स्टाइल का चुनाव करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका बैग आपके आउटफिट के साथ मैच करता हो।

क्वालिटी पर न करें समझौता

 एक अच्छा बैग आपकी पर्सनालिटी को निखार सकता है, लेकिन अगर उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होगी, तो वह जल्दी खराब हो जाएगा।

ऑफिस के लिए

 ऑफिस में आप लेदर बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बैग आपको प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक देने के साथ आपकी पर्सनालिटी को भी उभारता है। 

जिम के लिए

 जिम जाते समय जिम बैग या फिर बैकपैक्स का इस्तेमाल करें। आप स्पोर्ट बैग भी जिम में कैरी कर सकती हैं।

शादी पार्टी के लिए

 यदि आप ट्रेडिशनल ड्रेस का चुनाव करती हैं, तो इसके साथ पोटली बैग ले सकती हैं| पोटली बैग्स खूब स्टाइलिश लगने के साथ ये आपके लुक को भी स्टाइलिश बनाते हैं। 

ट्रैवलिंग के लिए

अगर आप कहीं ट्रैवलिंग के लिए जा रही हैं तब आप अपने हैंड बैग के साथ स्पोर्ट्स बैग या फिर बैकपैक्स कैरी कर सकती हैं। ऐसे बैग्स को आसानी से पीठ में लटकाकर लंबी दूरी तय की जा सकती हैं| 

Next: सब्ज़ी की ग्रेवी को करना है गाढ़ा, तो ये आसान सी ट्रिक्स आएंगी काम

Find out More..