जान लीजिए इंस्टेंट बाल काले करने का गजब तरीका, नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत
Date: Nov 27, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
बालों का सफेद होना
हर कोई चाहता है, कि उसके सिर के बाल काले रहे. सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी है डाई का सारा लेते हैं. जिससे बालों का काला करने में मदद मिलती है.
इंस्टेंट तरीके
अगर आपको एकदम से कहीं बाहर जाना पड़े. और बालों में मेंहदी या डाई लगाने का टाइम ना हो तो, कुछ इंस्टेंट तरीके बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं.
मस्कारा
सफेद बालों को इंस्टेंट तरीके से काला करने के लिए मस्कारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैसे करें यूज
सबसे पहले अपनी हेयर स्टाइल बना लें. फिर जहां पर भी सफेद बाल नजर आएं, वहां मस्कारा लगाकर उन्हें काला कर लीजिए.
इंस्टेंट हेयर कलर
इंस्टेंट हेयर कलर करने के लिए दो बादाम की जरूरत पड़ेगी. जिसे कूटकर रुई की बाती में डालकर जलाने से आपको काजल जैसा पाउडर मिल जाएगा.
कैसे करें यूज?
इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें. और एक डिब्बी में स्टोर कर लें. फिर जहां भी बाल सफेद नजर आए, वहां ब्रश की मदद से अप्लाई कर लें.
काजल
काजल का इस्तेमाल आंखों को खूबसूरत रखने के लिए किया जाता है. लेकिन आप इससे बालों को इंस्टेंट तरीके से काला कर सकते हैं.
कैसे करें यूज
हेयर स्टाइल बनाने के बाद आगे की ओर जहां भी सफेद बाल नजर आएं. वहां पर ब्रश की मदद से बालों को काला लें.
Next: सर्दियों में बनाना है झटपट तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट, तो जान लें चुकंदर चीला की रेसिपी