सर्दियों में बनाना है झटपट तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट, तो जान लें चुकंदर चीला की रेसिपी

सर्दियों में बनाना है झटपट तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट, तो जान लें चुकंदर चीला की रेसिपी

Date: Nov 27, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

चुकंदर चीला

ब्रेकफास्ट हमेशा हेल्दी और पोषण से भरपूर होना चाहिए, क्योंकि ये हमारे पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराने में मदद करता है| अगर आप भी कम समय में एक हेल्दी ब्रेकफास्ट की तलाश कर रहे हैं चुकंदर चीला की रेसिपी जान लें|

सामग्री

चुकंदर (कद्दूकस किया हुआ), बेसन, सूजी, अदरक, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक – स्वादानुसार, लाल मिर्च, जीरा, पानी, तेल

स्टेप 1

एक बड़े बाउल में बेसन, सूजी, और कद्दूकस किया हुआ बीटरूट डालें| इसमें अदरक, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, जीरा, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं|

स्टेप 2

अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पतला घोल तैयार करें. ध्यान रखें कि घोल में गांठ न हो|

स्टेप 3

एक नॉन-स्टिक तवे को मध्यम आंच पर गरम करें| तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं|तवे पर घोल को एक चम्मच की मदद से फैलाएं और पतला गोल आकार दें| 

स्टेप 4

धीमी आंच पर इसे दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें|

स्टेप 5

बीटरूट चीला तैयार है| इसे नारियल चटनी, टमाटर की चटनी, या दही के साथ गरमागरम सर्व करें| 

Next: भूलकर भी खराब पड़ी इमर्शन रॉड को ना फेंके, घर के कामों में इस तरह करें इस्तेमाल

Find out More..