सर्दियों में बनाना है झटपट तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट, तो जान लें चुकंदर चीला की रेसिपी
Date: Nov 27, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
चुकंदर चीला
ब्रेकफास्ट हमेशा हेल्दी और पोषण से भरपूर होना चाहिए, क्योंकि ये हमारे पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराने में मदद करता है| अगर आप भी कम समय में एक हेल्दी ब्रेकफास्ट की तलाश कर रहे हैं चुकंदर चीला की रेसिपी जान लें|
सामग्री
चुकंदर (कद्दूकस किया हुआ), बेसन, सूजी, अदरक, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक – स्वादानुसार, लाल मिर्च, जीरा, पानी, तेल
स्टेप 1
एक बड़े बाउल में बेसन, सूजी, और कद्दूकस किया हुआ बीटरूट डालें| इसमें अदरक, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, जीरा, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं|
स्टेप 2
अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पतला घोल तैयार करें. ध्यान रखें कि घोल में गांठ न हो|
स्टेप 3
एक नॉन-स्टिक तवे को मध्यम आंच पर गरम करें| तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं|तवे पर घोल को एक चम्मच की मदद से फैलाएं और पतला गोल आकार दें|
स्टेप 4
धीमी आंच पर इसे दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें|
स्टेप 5
बीटरूट चीला तैयार है| इसे नारियल चटनी, टमाटर की चटनी, या दही के साथ गरमागरम सर्व करें|
Next: इतनी वैरायटी के बीच कौन सा हरा साग खाना फायदेमंद? जानिए यहां