जिस पिज्जा को टेस्ट लेकर खाते हैं, उस पिज्जा से जुड़े फैक्ट्स जानते हैं आप?

जिस पिज्जा को टेस्ट लेकर खाते हैं, उस पिज्जा से जुड़े फैक्ट्स जानते हैं आप?

Date: Aug 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सबका फेवरेट पिज्जा

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे पिज़्ज़ा पसंद ना हो. मजेदार टॉपिक और खूब सारी चीज के साथ पिज़्ज़ा खाने में बेहद लाजवाब लगता है. इतना ही नहीं जब भी हम बाहर खाने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले पिज़्ज़ा ही आर्डर करते हैं.

पिज्जा इतना स्पेशल क्यों?

क्या आपने कभी सोचा है कि पिज्जा आखिर इतना स्पेशल क्यों है? दरअसल इसका कनेक्शन शाही घरानों से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं पिज्जा के नाम कई सारे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.

क्या आपको पिज्जा पसंद है?

अगर आपका जवाब हां है, तो आपसे एक सवाल और है. क्या आप पिज्जा से जुड़े फैक्ट्स के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो भारत रफ्तार आज आपको इससे जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में बताया.

इतिहास है सदियों पुराना

पिज़्ज़ा का इतिहास सदियों पुराना है. आज के समय में इसे बनाने का तरीका और उसके वर्जन काफी अलग-अलग आ चुके हैं. 

यूनानियों, मिस्र और रोमंस

यहां के लोग फ्लैट ब्रेड में अपना पिज़्ज़ा तैयार किया करते थे. जिसमें यूनानी हर्ब्स, प्याज और लहसुन वाले टॉपिक ब्रेड को बेक किया करते थे और मजे से खाते थे.

नेपाल और इटली से जड़ें

पिज़्ज़ा की जड़ें भले ही नेपाल और इटली से जुड़ी हुई हों. लेकिन 18वीं सदी के बाद इसे प्रॉपर शेप और चीज के साथ बनाकर तैयार किया गया. लेकिन इससे पहले इसे खाने के अंदाज काफी अलग-अलग तरह के थे. 

पिज्जा है सांस्कृतिक प्रतीक

पिज्जा इंटरनेशनल लेवल पर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से पसंद किया जाने लगा. 1940 से 1950 के दशक के बीच पिज्जा की डिलीवरी शुरू हुई. जो धीरे धीरे अमेरिकी डिशेज का हिस्सा बन गया.

सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड

सबसे बड़ा पिज़्ज़ा बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जनवरी 2023 में लॉस एंजिल्स में दर्ज किया गया.

Next: सुहाग का श्रृंगार बनाएं खास, मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइंस के साथ

Find out More..