पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम जान लें, मूल से ज्यादा मिलेगा ब्याज

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम जान लें, मूल से ज्यादा मिलेगा ब्याज

Date: Aug 16, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

पोस्ट ऑफिस

बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी अब आपको अलग-अलग टेन्योर के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन मिलता है. जो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है.

मुनाफा कमाएं

अगर आप भी कम निवेश में ज्यादा लाभ पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में जान लें.

5 साल की FD

5 साल की FD में निवेश कीजिए, इसे एक्सटेंड करवा कर फिर 5 साल तक के लिए निवेश बढ़ाई और ऐसा करने से आपको मूल से ज्यादा ब्याज मिलेगा.

5,00,000 जमा करने पर कितना रिटर्न

5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7.5℅ के हिसाब से ब्याज मिलता है. अगर आप 5 लाख रुपये 10 सालों के लिए जमा करेंगे तो आपको 5, 51,175 रुपए ब्याज और मैच्योरिटी रकम 10,51,175 होगी.

4,00,000 जमा करने पर कितना रिटर्न

इस स्कीम में आपको 7.5% ब्याज दर के हिसाब से 10 सालों में 4,40,940 ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी रकम 8,40,940 मिलेगी.

3,00,000 जमा करने पर कितना रिटर्न

3 लाख की स्कीम में आप 10 वर्ष निवेश करते हैं, तो आपको 3,30,705 रुपए ब्याज मिलेगा. इस तरह मैच्योरिटी 6,30,705 पर मिलेगी.

2,00,000 जमा करने पर कितना रिटर्न

इस स्कीम के तहत अगर आप 10 सालों के लिए 2,00,000 जमा करते हैं. तो आपको 2,20,470 पर ब्याज मिलेंगे और मैच्योरिटी रकम 4,20,470 होगी.

1,00,000 जमा करने पर कितना रिटर्न

एक लाख की स्कीम के तहत अगर आप 10 वर्षों के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 1,10,235 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी रकम 2,10,235 पर मिलेंगे.

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..