स्किन केयर रूटीन में जेड रोलर को शामिल करने के जाने फायदे, इस तरह करें इस्तेमाल

स्किन केयर रूटीन में जेड रोलर को शामिल करने के जाने फायदे, इस तरह करें इस्तेमाल

Date: Aug 17, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

जेड रोलर

जेड रोलर चमकदार और ठंडा पत्थर है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। इसे आप ठंडा करके इस्तेमाल करते हैं, तो इससे चेहरे पर होने वाली सूजन कम होती है | जानते है इसके फायदे|

डार्क सर्कल

जेड रोलर का इस्तेमाल कर आप आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल से भी राहत पा सकते हैं। यही नहीं अगर आप रोजाना जेड रोलर से चेहरे की मसाज करते हैं, तो इससे रक्त का संचार बेहतर होता है और स्किन मुलायम बनती है।

डेड स्किन

जेड रोलर का इस्तेमाल कर आप स्किन को शांत कर सकते हैं और डेड स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप अपनी स्किन से झुर्रियों को हटाना चाहते हैं और त्वचा टाइट करना चाहते हैं, तो जेड रोलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

स्किन रैशेज

जेड रोलर का ठंडा तापमान त्वचा पर होने वाले रैशेज को ठीक करता है और चेहरे पर होने वाली जलन से राहत दिलाता है। यही नहीं अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई एलर्जी है, तो उसे जेड रोलर की मदद से कम किया जा सकता है।

स्किन टाइट

फेस मसाज को अगर सही तरीके से किया जाए, तो स्किन को टाइट भी बनाया जा सकता है। जेड रोलर की मदद से आप ढीली पड़ चुकी स्किन को टाइट बना सकते हैं। ये एक एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में काम करता है।

मूड करें बेहतर

अगर आप रोजाना इसे फेस की मसाज करते हैं, तो ऐसा करने से आपका मूड भी बेहतर होता है। आप रिलैक्स फील करते हैं।

जेड रोलर का इस्तेमाल

जेड रोलर का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और टॉवल की मदद से चेहरा साफ कर लें। जेड रोलर को फ्रिज से निकालकर थोड़ी देर के लिए बाहर रख दें। अब जेड रोलर को चेहरे पर नीचे से ऊपर की तरह हल्के हाथों से लेकर आए और धीरे-धीरे मसाज करें।

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..