रात में मेकअप को हटाकर ना सोना आपको मुहांसे और पोर्स का बंद होने जैसी प्रॉबलम्स दे सकता है| जब आप मेकअप लगाकर सोते हैं, तो ये गंदगी आपके पोर्स में फंस जाती हैं, जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं|™
एजिंग
मेकअप लगाकर सोने से एजिंग प्रॉसेस भी तेज हो सकता है| कई मेकअप प्रोडक्टस में केमिकलस और प्रिजर्वेटिव होते हैं, जो अगर त्वचा पर बहुत लंबे समय तक रह जाए, तो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस पैदा कर सकते हैं|
थकी हुई स्किन
जब मेकअप लगा रहता है तो ये बैरियर पैदा करती है जो आपकी स्किन को न्यूरिशमेंट करने से रोकती है|ज्यादा हाइड्रेशन और न्यूट्रिशन की कमी से आपकी त्वचा थकी हुई और डिहाइड्रैटड दिख सकती है|
आंखों पर असर
आंखों का मेकअप जैसे कि मस्कारा और आईलाइनर अगर ठीक से न हटाया जाए तो आपकी आंखों की हेल्थ के लिए सीरियस कंडीशन पैदा कर सकती है| आंखो का मेकअप हटाना भूल जाने से आंखों में जलन हो सकती है|
झुर्रियां
रात में भी आप उसी मेकअप के साथ सोती हैं तो आपकी स्किन को आक्सीजन नहीं मिल पाती। ऑक्सीजन की कमी के कारण कोलेजन प्रोडक्शन की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इसकी कमी के कारण स्किन में समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं।
स्किन की दिक्कतें
मेकअप आपके रोमछिद्रों को बंद और रोक देता है. इसके कारण आपको ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्, पिंपल्स और अन्य तरीके की स्किन समस्याएं हो सकती हैं|
Next: नई नवेली दुल्हनें जरूर ट्राई करें ये साड़ियां, पति की नहीं हटेगी नजर