जान लीजिए कितना होना चाहिए नॉर्मल शुगर लेवल, इस टेस्ट के जरिए डायबिटीज का लगाएं पता

जान लीजिए कितना होना चाहिए नॉर्मल शुगर लेवल, इस टेस्ट के जरिए डायबिटीज का लगाएं पता

Date: Aug 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

डायबिटीज

आजकल डायबिटीज के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बात सिर्फ भारत की करें, तो यहां पर करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं.

डायबिटीज की जांच

डायबिटीज का पता लगाने के लिए ब्लू में ग्लूकोज के लेवल की जांच की जाती है. अगर इसका लेवल ज्यादा निकलता है तो आपको डायबिटीज हो सकती है.

कितना नॉर्मल हो लेवल?

अब सवाल ये उठता है कि, ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा कितनी होनी चाहिए, जिससे डायबिटीज को नॉर्मल माना जाए. और इसके लिए कौन सा टेस्ट सबसे ज्यादा बेस्ट है.

खाली पेट ग्लूकोज लेवल

एक्सपर्ट्स के मुताबिक खाली पेट ब्लड ग्लूकोस लेवल 100 से कम है तो इसे नॉर्मल माना जाता है.

नाश्ते के बाद ग्लूकोज लेवल

खाने के 2 घंटे बाद 140 से कम ब्लड ग्लूकोज लेवल को भी सामान्य माना जाता है. इसका मतलब ये होता है कि आपको डायबिटीज नहीं है.

एचबीएवनसी टेस्ट

डायबिटीज का पता लगाने के लिए कई तरीके के टेस्ट किए जा सकते हैं. इसके अलावा HbA1c के जरिए पिछले 3 महीने का ब्लड ग्लूकोज लेवल का पता लगाया जा सकता है.

ओजीटी टेस्ट

लोक ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट के जरिए भी डायबिटीज का पता लगाया जा सकता है. 

कौन सा टेस्ट सबसे बेस्ट?

एक्सपर्ट्स हमेशा ओजीटी टेस्ट की ही सलाह देते हैं. इस टेस्ट में मरीज को खाली पेट से लेकर खाने के बाद और पिछले तीन महीना की औसतन ब्लड ग्लूकोज लेवल की जानकारी मिल पाती है.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..