रूह कंपा देने वाली भविष्यवाणी! जानिए कैसे और कब धरती से खत्म हो जाएगी मानव जाति
Date: Nov 10, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
प्रकृति का नियम
पृथ्वी पर हमेशा से ही इंसानों का राज नहीं रहा है. और ना ही आगे कभी होगा. समय चक्र के मुताबिक जो इस धरती पर आया है उसका जाना तय है.
विलुप्ति की कहानी
धरती पर की भी जाति प्रजाति की विलुप्ति की कहानी कोई नई नहीं है. क्योंकि इंसानों से पहले धरती पर डायनासोर जैसे विशालकाय जीव भी रहे हैं, जो विलुप्त हो चुके हैं.
क्या इंसान हो जाएंगे विलुप्त?
अब ऐसे में ये सवाल उठना जायज है कि, हम और आप समेत पूरी इंसानी सभ्यता आने वाले समय में विलुप्त हो जाएगी?
एक्सपर्ट्स की राय
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर एक्सपर्ट अलेक्जेंडर फ्रसवर्थ के नेतृत्व में साइंटिस्ट ने एक रूह कंपा देने वाली भविष्यवाणी की है.
साइंटिस्टों की जुबानी
साइंटिस्टों के मुताबिक आज से करीब लाखों सालों के बाद एक्सट्रीम हीट कंडीशन होगा, जिसमें सर्वाइव कर पाना नामुमकिन होगा.
सूर्य बनेगा कारण
सूर्य के ज्यादा चमकने से धरती पर एक्सट्रीम हीट होगी. जिससे ना सिर्फ मानव बल्कि स्तनपायी जीव भी विलुप्त हो जाएंगे.
इतना बड़ा होगा बदलाव
आने वाले लाखों सालों में सभी महाद्वीप एक हो जाएंगे. और पैंजिया अल्टिमा नाम के सुपर कॉन्टिनेंट में विलीन हो जाएंगे.
बढ़ जाएगा ज्वालामुखी विस्फोट
इसके साथ ही धरती पर ज्वालामुखी विस्फोट भी काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे. जिसकी वजह से चारों तरफ कार्बन डाइऑक्साइड गैस फैल जाएगी.
Next: घर में बिल्ली ने दिए हैं बच्चे? जानिए ये अशुभ है या शुभ