घर में स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर लगानी शुभ या अशुभ? जानिए क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज

घर में स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर लगानी शुभ या अशुभ? जानिए क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज

Date: Sep 13, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

प्रेमानंद महाराज जी

मशहूर और पूजनीय प्रेमानंद महाराज जी के पास दूर-दराज से लोग अपने मन में सवाल और समस्याएं लेकर पहुंचते हैं.

मिलते हैं जवाब

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज जी अपने भक्तों के हर सवालों को गंभीरता से सुनते हैं, और उनका जवाब देते हैं.

मंदिर में रख सकते हैं पितरों की तस्वीर?

ऐसे में एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से ये सवाल किया कि, क्या वो अपने घर के मंदिर में ठाकुर जी के पास अपने स्वर्गीय माता पिता की तस्वीर स्थापित कर सकता है?

सवाल का मिला ये जवाब

इस सवाल पर महाराज जी ने जवाब देते हुए कहा कि, अगर आपके मन में है कि आपके ठाकुर जी आपके स्वर्गीय माता-पिता हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

जैसा मानें, वैसा रूप

महाराज जी का कहना है कि, हम जिस भाव से चीजों को देखते हैं वो चीजें वैसे ही होती हैं. जब हम मूर्तियों में भगवान का भाव रख सकते हैं, तो हमारे मन में श्रद्धा भी उसी भाव से आती है.

भगवत भाव

अगर आपके मन में भाव है तो, घर के मंदिर में स्वर्गीय माता पिता की तस्वीर रखने में कोई परेशानी नहीं होगी.

अगर नहीं है भगवत भाव

अगर आपके मन में भगवत भाव नहीं है, तो स्वर्ग लोक जा चुके माता पिता की तस्वीर को मंदिर में रखने से कुछ भी मंगल नहीं होगा.

अगर मन में है ये भाव

महाराज जी कहते हैं कि, अगर आपके मन में सिर्फ यही है कि वो आपके माता पिता हैं, तो आप उन्हें मंदिर में बिलकुल भी न रखें. उनकी तस्वीरों को घर की दीवारों पर लगा सकते हैं.

माता पिता के रूप में भगवान

अगर आप अपने स्वर्गीय माता पिता को भगवान का दर्जा देते हैं तो, उनकी तस्वीर में भगवान का साक्षात्कार नजर आने लगेगा. आप अलग से श्री कृष्ण की मूर्ति लगाएं या ना लगाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..