सुहाग का श्रृंगार बनाएं खास, मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइंस के साथ
Date: Sep 08, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मंगलसूत्र
मंगलसूत्र सुहागन महिलाओं के श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा होता है. अगर आप लेटेस्ट और ट्रेंडी मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.
यूनिक डिजाइन
अगर आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो, इस तरह का मंगलसूत्र ट्राई कर सकती हैं. जिसमें मोतियों के बीच में बेल डिजाइन का पेंडेंट है. इसके साथ आपको कोई भी एक्स्ट्रा सेट कैरी नहीं करना पड़ेगा.
ज्वेलरी डिजाइन
काले मोतियों पर ट्रायंगल शेप का पेंडेंट देखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसके नीचे लटकती हुई लटकन इस मंगलसूत्र को और भी ज्यादा अच्छा लुक देती है. आप इसे डेली वियर के लिए भी कैरी कर सकती हैं.
मोती डिजाइन
मंगलसूत्र में मोती वर्क महिलाओं को खूब भाता है. कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो, गोल्ड पेंडेंट में नीचे की ओर मोती लगवा सकती हैं. यह मंगलसूत्र सिंपल और हैवी साड़ी दोनों में बेहतरीन लुक देगा.
जड़ाऊ डिजाइन
जड़ाऊ डायमंड मंगलसूत्र भी देखने में काफी सुंदर लगता है. जिसमें दो अलग-अलग पेंडेंट लगे हैं. अगर आपका बजट अच्छा है तो, आप इस तरह का मंगलसूत्र बनवा सकती हैं.
मराठी डिजाइन
मराठी स्टाइल में इस तरह के मंगलसूत्र खूब देखने को मिलते हैं. आप इस गोल्ड या ड्यूप में खरीद सकती हैं. हालांकि मार्केट में आपको इस पैटर्न के मंगलसूत्र कई रेंज में मिल जाएंगे.
मॉडर्न डिजाइंस
अगर आप कुछ मॉडर्न पहनना चाहती हैं तो डबल पेंडेंट पर ये मंगलसूत्र चुन सकती हैं. जिसे फ्लावर छोटे नेकलेस को हैवी पेंडेंट के साथ जोड़ा गया है. वहीं चेन में भी आपको लीफ पैटर्न डिजाइन मिल जाएगी.
डिजाइनर डिजाइन
अगर आप शादी के लिए मंगलसूत्र की तलाश में है तो स्क्वायर डिजाइन का डिजाइनर मंगलसूत्र चुन सकती हैं. ये देखने में काफी डीसेंट लुक देता है.
ट्रेडिशनल डिजाइन
ट्रेडिशनल डिजाइन का मंगलसूत्र हर महिला के पास जरूर होना चाहिए. जिसे आप किसी फंक्शन या स्पेशल ऑकेजन में पहन सकती हैं.
Next: ऑयली खाने से है परहेज, तो बिना ऑयल के इस तरह बनाएं करारी और क्रिस्पी पूड़ियां