क्या iPhone 16 लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल्स बिकना बंद हो जाएंगे !

क्या iPhone 16 लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल्स बिकना बंद हो जाएंगे !

Date: Sep 09, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

iPhone 16

इस साल फिर से Apple अपने नए सीरीज iPhone 16 को मार्केट में जल्द लॉन्च करने वाला है

लॉन्च इवेंट

iPhone 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को Cupertino के Apple Park में आयोजित किया जाएगा

4 मॉडल्स

इस बार iPhone 16 सीरीज के 4 मॉडल देखने को मिल सकते हैं, जिसे लेकर अब तक कई खुलासे हो चुके हैं

पुराने मॉडल बंद होने की संभावना

तो वही मार्केट में ऐसी बातें भी चल रही है कि iPhone 16  लॉन्च होने के बाद कंपनी अपने कुछ पुराने डिवाइस को बंद कर देगी

रिपोर्ट के मुताबिक

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 लांच होने के बाद iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी बंद कर सकती है

iPhone 15 Pro Max

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ही AI सपोर्ट दिया गया है

iPhone 14 Plus

इसके अलावा Apple कंपनी iPhone 14 Plus को भी बंद कर सकती है जबकि इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल मार्केट में अवेलेबल रहेगी

iPhone 16

कंपनी इस बार iPhone 16 के साथ AirPods 4 भी लॉन्च करने जा रही है

Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका

Find out More..