घर से चली जाएंगी लक्ष्मी मां, भूलकर भी ना करें ये काम

घर से चली जाएंगी लक्ष्मी मां, भूलकर भी ना करें ये काम

Date: Jun 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

क्यों रूठती हैं मां लक्ष्मी

क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि, आपके हाथों में पैसे क्यों नहीं टिक रहे? शास्त्रों में इसके पीछे की कई वजहों का जिक्र क्या गया है.

क्या कहते हैं शास्त्र

शास्त्रों के हिसाब से ऐसी कई चीजें हैं, जिन पर हम जाने अनजाने से बैठ जाते हैं. और वो चीजें शस्त्रों में पूरी तरह से वर्जित मानी जाती है.

शनि का प्रभाव

कई बार आप अपने घर की ऐसी चीजों को बाहर दे देते हैं, जिसका असर कुंडली में बैठे शनि देव घर में मौजूद लक्ष्मी पर पड़ता है.

दान देने से पहले रखें ध्यान

वैसे तो शास्त्रों में दान पुन्य का काफी ज्यादा महत्व है. लेकिन आपको क्या दान देना चाहिए और क्या नहीं, इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए.

इन चीजों का ना करें दान

अगर आप अपनी कोई भी चीज उठाकर किसी को देते हैं, तो वो दान नहीं कहलाता.आप जिन चीजों का इस्तेमाल करते हैं, उसमें आपकी एनर्जी होती है. अपनी कोई चीज देना मतलब, अपनी एनर्जी किसी और को देना.

चप्पल-जूते

अपनी पहनी हुई चप्पल-जूते किसी को भी नहीं देनी चाहिए. इससे शनि का बुरा प्रकोप आप पर पड़ सकता है.

लोटा और वाटर कूलर

अगर आप अपना लोटा, ग्लास, जग या वाटर कूलर किसी को उपहार में देते हैं,तो आपको हेल्थ से जुड़ी समस्या को झेलना पड़ सकता है.

दूध, दही और चीनी

घर में मौजूद दूध, दही और चीनी को किसी को दान में नहीं देना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. इन चीजों को दान करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..