भारत का एक अनोखा गांव जहां लोग जूते-चप्पल का नहीं करते इस्तमाल

भारत का एक अनोखा गांव जहां लोग जूते-चप्पल का नहीं करते इस्तमाल

Date: Oct 29, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

जूते चप्पल

भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो घर को मंदिर मानते हैं घर के भीतर जूते चप्पल नहीं पहनते हैं

दक्षिण भारत

दक्षिण भारत का एक ऐसा गांव जहां लोग जूते चप्पल पहनना पसंद ही नहीं करते हैं वह पूरे गांव में नंगे पैर घूमते हैं

अंडमान गांव

चेन्नई से करीब 450 किलोमीटर की दूरी पर अंडमान नामक एक गांव है एक रिपोर्ट के अनुसार यहां लोग जूते चप्पल नहीं पहनते

खेती किसानी

अंडमान गांव के लोग खेती किसानी का काम करते हैं वहां के लोग खेतों में भी बगैर जूते चप्पलों के जाते हैं

बुजुर्ग या बीमार लोग

एक रिपोर्ट के अनुसार गांव के कुछ बुजुर्ग लोग सेहत अनुसार जूता चप्पल पहन लेते हैं, वहीं कुछ लोग गर्मी में जमीन की तपन के कारण जूते चप्पल पहन लेते हैं

अंडमान गांव में बच्चे

इस गांव की अजीब बात ये है कि यहां बच्चे स्कूल भी जूता चप्पल पहन कर नहीं जाते हैं, इसके अलावा कुछ लोग हाथों में पर्स की जगह जूता चप्पल लटकाए रहते हैं

मुथ्यालम्मा देवी

मान्यता अनुसार अंडमान गांव की रक्षा मुथ्यालम्मा देवी करती है, देवी मां के सम्मान में गांव के लोग जूता चप्पल नहीं पहनते हैं

गांव को मंदिर

अंडमान गांव के लोगों का मानना है की देवी गांव की रक्षा करती है इसीलिए वह पूरे गांव में जुटे चप्पल पहन कर नहीं घूमते हैं

गांव में अतिथि

गांव में बाहर से आए अतिथियों को गांव वासी अपनी इस प्रथा के बारे में जरूर बताते हैं, हालांकि वह उसे इस प्रथा को करने के लिए बाध्य नहीं करते

रहस्यमय बुखार

पुरानी मान्यता के अनुसार गांव के लोगों का ऐसा कहना है कि अगर वह जूते चप्पल पहन कर घूमेंगे तो गांव में एक ऐसा रहस्यमय बुखार फैलेगा, जिससे लोगों की मौत हो जाएगी

Next: हाई ब्लडप्रेशर के मरीज हो जाएं सावधान, इन सब्जियों से करें पहरेज, वरना हो जाएंगे परेशान

Find out More..