इन जगहों पर सेब का पौधा बेचना पड़ेगा भारी, पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

इन जगहों पर सेब का पौधा बेचना पड़ेगा भारी, पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Date: Sep 10, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

कंपनी ने लगाई पाबंदी

कंपनी के आदेश अनुसार किसी भी तरह से अगर सेब के पौधे की गैर कानूनी तरीके से कलमें बेची गई तो कानूनी कार्रवाई होगी

सर्कुलर किया जारी

एबीसी ग्रुप ऑफ बेल्जियम ने हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में सर्कुलर जारी किया है

कंपनी का दावा

एबीसी ग्रुप ऑफ बेल्जियम कंपनी का दावा है इसका ट्रेडमार्क सिर्फ उसके पास ही है, कोई भी अवैध तरीके से सेब के पौधे या कलमें को ना तो बेच पाएगा और ना ही नर्सरी में उगा सकता है.

क्या कहा कंपनी ने?

एबीसी ग्रुप ऑफ बेल्जियम हैसेल्ट की है, उसने साफ कहा है कि सब के पौधे के विक्रय और कलमें को बेचने के लिए हर क्षेत्र में एक लाइसेंस्ड नर्सरी को काम देती है

कार्रवाई की कही बात

भारत में भी सिर्फ लाइसेंस युक्त नर्सरी ही इस सेब को बेच सकेगी, 2024-25 के सीजन में भी अगर गैर कानून तरीके से सेब के पौधे और कलमें बेची तो कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी

Next: कहीं आप भी तो ठंड में नहीं पीते गरम पानी? जान लीजिए गरम पानी पीने का सही समय

Find out More..