कैसे बनते हैं लिपस्टिक के अनगिनत शेड?

कैसे बनते हैं लिपस्टिक के अनगिनत शेड?

Date: Sep 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

लिपस्टिक

लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो हर महिला और लड़की के मेकअप किट जरूर मिल जाएगा. लिपस्टिक के बिना खूबसूरत से खूबसूरत मेकअप भी अधूरा लगता है.

सबसे पहले यहां बनी थी लिपस्टिक

सबसे पहले लिपस्टिक 1884 में फ्रेंच ब्रांड गुएरलेन ने बनाई थी. आज के टाइम में यही ब्रांड दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक बनाने के लिए मशहूर है.

कैसे बनती है लिपस्टिक?

क्या आपने कभी सोचा है कि, जिस लिपस्टिक का आप इतना यूज करती हैं, आखिर ये बनती कैसे हैं? अगर नहीं तो चलिए जान लेते हैं.

इन चीजों का होता है इस्तेमाल

लिपस्टिक बनाने के लिए कई खास चीजों की जरूरत पड़ती है. जिसमें ऑयल, फ्रैगरेंस, पिगमेंट्स और वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है.

इसलिए लंबी चलती है लिपस्टिक

लिपस्टिक की लॉन्ग लाइफ के लिए इसमें कई तरीके के प्रिजर्वेटिव्स और अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे ही कई सारी कंपनियां है जो, कई चीजों का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन वो चीजें सीक्रेट होती हैं.

पिगमेंट्स की मिक्सिंग जरूरी

लिपस्टिक बनाने के लिए सबसे पहले पिगमेंट्स की मिक्सिंग की जाती है. ये एक तरह का कलर होता है, जिससे कई सारे शेड तैयार किए जाते हैं.

बराबर अनुपात जरूरी

पिगमेंट्स को ऑयल के साथ मिक्स किया जाता है. इस प्रोसेस में दोनों का अनुपात लगभग बराबर होना जरूरी है.

मोल्डिंग प्रोसेस

मिक्सिंग के बाद मोल्डिंग प्रोसेस किया जाता है. जो एक स्पेसिफिक टेंपरेचर में किया जाता है. और फिर इसे तेजी से ठंडा किया जाता है.

फिनिशिंग पर पैकिंग

मोल्डिंग करने के बाद इसे ठंडा किया जाता है और इसकी स्टिक तैयार की जाती है. इसके बाद उनकी फिनिशिंग का काम किया जाता है और पैक करके बाजार में बेचा जाता है.

Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन

Find out More..