सुनो लड़कियों... पर्स में हमेशा रखो ये चीजें, कभी भी आ सकती हैं काम

सुनो लड़कियों... पर्स में हमेशा रखो ये चीजें, कभी भी आ सकती हैं काम

Date: Aug 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

ध्यान से रखें ये चीजें

महिलाओं और लड़कियों का बैग सिर्फ सामान रखने के लिए ही नहीं बल्कि उनकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है. वो बैग ही तो होता है जो जरूरत के वक्त उनके साथ हमेशा होता है. चाहे ऑफिस हो या कॉलेज पार्टी हो या कोई ट्रिप. इतने काम आने वाले बैग में आपको क्या काम की चीजों को रखना चाहिए, क्या आपको उसके बारे में पता है?

आईडी कार्ड

पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी जैसी जरूरी चीजें पर्स में होने चाहिए. ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.

बैंक कार्ड

काश के साथ डेबिट या क्रेडिट कार्ड भी होना बेहद जरूरी है. ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से खरीदारी की जा सके.

मेडिकल कार्ड

अगर आप रास्ते में अचानक बीमार हो गए तो इस स्थिति में आपके पर्स में मेडिकल कार्ड होना बेहद जरूरी है. 

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

आपके पास में हमेशा लिपस्टिक, कंपैक्ट पाउडर, हैंड सेनीटाइजर और परफ्यूम होना जरूरी है. ताकि समय पड़ने पर इन सब चीजों का आसानी से इस्तेमाल कर सकें.

मोबाइल और चार्जर

मोबाइल फोन आजकल हर किसी की जरूरत है. लेकिन उसके साथ चार्ज भी होना जरूरी है. ताकि बैटरी खत्म होने पर इसे आसानी से चार्ज किया जा सके.

नोटपैड और टिशू पेपर

जरूरी नोटिस लिखने के लिए पर्स में हमेशा नोटपैड और पेन रखें साथ में टिशू पेपर भी साथ में रखें. 

ये चीजें भी जरूरी

पर्स में छोटा सा टॉर्च, छोटा सा शीशा और छोटी सी पानी की बोतल होनी जरूरी है. ताकि ये सब चीजें मुसीबत में आपके काम आ सकें.

किस तरह चुनें बैग

बैग का चुनाव हमेशा जरूरत और स्टाइल के हिसाब से होना चाहिए अगर आप ऑफिस जाती हैं, तो आप प्रोफेशनल बैग चुने, अगर आप पार्टी जाने वाली हैं तो स्टाइलिश क्लच का चुनाव कर सकती हैं.

Next: सर्दियों में जरूर खाएं पपीता, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Find out More..