जन्माष्टमी पर सुंदर दिखने के लिए इस रंगों के सूट पहने, देखेंगी खूबसूरत
Date: Aug 25, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
जन्माष्टमी
हिंदू धर्म के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जायेगी, इस दिन लड्डू गोपाल का जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है.
सूट के रंग
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अगर आप सूट पहनने का सोच रही है और कलर को लेकर कन्फ्यूज है, तो कान्हा जी के पसंदीदा रंग के सूट पहन सकती हैं.
क्रीम कलर
सोनाक्षी सिन्हा ने खूबसूरत क्रीम कलर का सूट वियर किया है, सूट के साथ उन्होंने मल्टी कलर का दुपट्टा कैरी किया है, जन्माष्टमी के लिए ये परफेक्ट रहेगा.
पर्पल रंग
एक्ट्रेस सोनाक्षी का बैगनी रंग के बंधानी सूट में काफी अट्रैक्टिव लग रही है, जन्माष्टमी पर इस तरह के सूट आप पहन सकती हैं.
लाल सूट
हिना खान का लाल रंग का फ्रॉक सूट लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है, इस सूट में फ्रंट से कोटि स्टाइल है, इस तरह का सूट सुंदर लुक देगा.
ब्लू सूट
हिना खान ने ब्लू कलर का वेलवेट सूट वियर किया है इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है, नीला कान्हा जी का फेवरेट कलर भी है.
आसमानी सूट
हिना खान पर गोल्डन जरी बॉर्डर वाला आसमानी रंग का सूट काफी जच रहा है, जन्मोत्सव के खास मौके पर आप ये सूट पहन सकती हैं.
पीला सूट
पूजा पाठ के लिए पीला रंग शुभ माना जाता है, जन्माष्टमी के खास मौके पर आप पीले रंग का सूट पहन सकती है.
ऑलिव ग्रीन सूट
हरा रंग कान्हा जी का पसंदीदा है. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिन आप ग्रीन कलर का सूट भी पहन सकती है.
धानी रंग
पूजा पाठ में धानी रंग भी पहना जाता है, अनारकली स्टाइल में यह सूट हिना खान पर काफी जच रहा है.
Next: सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी